जिला कुरुक्षेत्र की जेल मे चेकिंग के समय फिर से 2 मोबाइल और 2 डेटा केबल बरामद हुए।।
जिला कुरुक्षेत्र की जेल मे चेकिंग के समय फिर से 2 मोबाइल और 2 डेटा केबलबरामद हुए।।

कुरुक्षेत्र-(संगीत गीत):- कृष्ण कुमार पुलिस अधिकारी ने बताया कि वार्डर प्रेम सिंह व जय पाल ब्लॉक सुरक्षा वार्ड 30, 31मार्च की देर रात जेल के अंदर गश्त लगा रहे थे। तभी ब्लॉक सुरक्षा वार्ड के आंगन में काले रंग की पैकिंग पड़ी मिली। इसकी सूचना वार्डर ने तुरंत लाइन अधिकारी राजेश कुमार व जेल उप-अधीक्षक सुरक्षा को दी। पैकिंग खोलकर जांच करने पर 2 मोबाइल और 2 डेटा केबल मिली। हालांकि मोबाइल के अंदर सिम नहीं थी। यह मोबाइल हवालाती बंदी शिव कुमार की होने का शक है, क्योंकि शिव कुमार को अदालत में पेशी पर जाते समय झगड़े के कारण सुरक्षा की दृष्टि से ब्लॉक सुरक्षा में रखा था। शिकायत पर थाना सिटी में बंदी के खिलाफ FIR दर्ज कर पुलिस चौकी सेक्टर-7 ने जांच शुरू कर दी।
इस महीने में दूसरी घटना
जेल से मोबाइल मिलने की दूसरी घटना है। इससे पहले 13 मार्च को जेल के प्रशासनिक ब्लॉक की छत से पीले रंग की डिब्बी मिली थी। इसमें मोबाइल के साथ संदिग्ध नशे की गोलियां मिली थी। इससे पहले पिछले महीने 16 फरवरी को सुरक्षा वार्ड की छत से एक काली टेप से लिपटे पैकेट से तंबाकू नुमा वस्तु व मोबाइल बरामद हुआ था। इसके साथ चार्जिंग लीड भी बरामद हुई थी।
पुलिस कर रही जांच
जेल से इस तरह के प्रतिबंधित सामान का पाया जाना कई गंभीर सवाल खड़े करता है। आखिर ये मोबाइल वहां तक कैसे पहुंच रहे हैं। 23 मार्च को CIA-1 की टीम ने जेल में बॉलिंग के जरिए मोबाइल फेंकने के आरोप में लाडवा के आशु को गिरफ्तार किया था। आशु ने मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर जगदीप सिंह जग्गू भगवानपुरिया को मोबाइल फेंका था।। #newstodayhry @newstodayhry