Haryana
Trending

दमकल अधिकारियो द्वारा किये गए अन्याय के खिलाफ कर्मचारियों ने दिया धरना।।

दमकल अधिकारियो द्वारा किये गए अन्याय के खिलाफ कर्मचारियों ने दिया धरना

यमुनानगर-(मनदीप कौर):- गुलाब नगर (जगाधरी) दमकल केंद्र पर कार्यरत पे-रोल फायरमैन की पत्नी बीमार होने के बावजूद दमकल अधिकारी द्वारा इस कर्मचारी की 9 दिन के लिए माता मनसा देवी मेले में नाजायज तरीके से डयूटी लगाने, एक अन्य कर्मचारी को टीबी की बीमारी के कारण छुट्टी लेने पर उसका फरवरी माह का जबरन वेतन रुकवाने, फायर गाड़ियों की मरम्मत करवाने व अन्य समस्याओं को लेकर दमकल कर्मचारियों ने मुख्य दमकल केंद्र इंडस्ट्री एरिया पर अनिश्चितकालीन धरने को शुरू किया। इसकी अध्यक्षता वीरेन्द्र धीमान ने की व संचालन इकाई सचिव रिंकु कुमार ने किया। धरने को संबोधित कर रहे मुख्य संगठनकर्ता गुलशन भारद्वाज ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान दमकल अधिकारी ने फोन के माध्यम से यूनियन को बातचीत करने के लिए बुधवार 11 बजे मुख्य दमकल केन्द्र पर मीटिंग करने का न्यौता भेजा है उन्होंने बताया कि अगर कल मीटिंग में अधिकारी द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नही तो इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा अगर जरूरत पड़ी तो दूसरे संगठन सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा, सीटू व रिटायर्ड कर्मचारी संघ का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार को केन्द्रीय सरकार द्वारा 2% मंहगाई भत्ते की किस्त जारी की गई है। जो कर्मचारियों के साथ एक भद्दा मजाक है। इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार ने 31.12.2025 तक रिटायर होने वाले कर्मचारियों व सभी पेंशनर्स को आठवें वेतन आयोग का लाभ ना देने का कानून पास कर दिया है। इस सन्दर्भ में सर्व कर्मचारी संघ की मांग है कि हरियाणा सरकार अपने कर्मचारियों को कम से कम 6% मंहगाई भत्ता दे।,केंद्र सरकार वेतन आयोग के नियमों से कोई छेडछाड ना करे। वेतन आयोग का गठन तुरंत किया जाए और वेतन आयोग की सिफारिशों को समय पर लागू करने का कार्य करे,हरियाणा सरकार प्रदेश का अलग से वेतन आयोग गठित करे। वेतन आयोग लागू होने तक 5000 रू अन्तरिम सहायता दी जाए। इन मुद्दों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से सम्बन्धित सभी संगठन अपने अपने विभागों में 2 अप्रैल को सुबह विरोध गेट मीटिंगें करेंगे ।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button