शेरावाली फलडी नहर में अधिकारियों की लापरवाही के चलते नौ दिन में मात्र एक दिन चला पानी बुधवार को फिर घटा पानी किसानों में आक्रोश।।
शेरावाली फलडी नहर में अधिकारियों की लापरवाही के चलते नौ दिन में मात्र एक दिन चला पानी बुधवार को फिर घटा पानी किसानों में आक्रोश


ऐलनाबाद-(कुलदीप मुंदलिया):- राजस्थान की बॉर्डर से लगता गांव कर्मशाना व ढाणी शेरा सहित मिठनपुरा किशनपुरा खारी सुरेरा मिठठी सुरेरा पोहडका महेनाखेड़ा सहित क्षेत्र में मुख्यतः कृषि सिंचाई की बात करें तो ऑटू से निकलने वाली ढाणी शेरा फलड़ी पैरलल चैनल से ही सिंचाई होती है। यहां रबी सहित खरीफ धान की फसल मे सिचाई इसी फलडी चैनल से होती है और आखिरी समय तक पकती है लेकिन गनिमत यह है कि 23 मार्च 2025 को कर्मशाना व ढाणी शेरा की टेल पर रबी व खरीब आखिर दोनों ही सीजन में पानी की कमी रहती है जिसके चलते इस क्षेत्र में कम पानी वाली फसल ही किसानों द्वारा लगाई जाती है जिसमें रबी सीजन मे सरसों वह खरीफ सीजन में मुख्यतः कॉटन या गवार बाजरे की बिजाई की जाती है रबी सिजन के दौरान इस क्षेत्र में लगी सरसों की फसल की किसानो द्वारा लगातार कटाई की जा रही है।जिसके चलते अधिकतर जमीन है अगली फसल के लिए तैयार भी की जा रही है जिसके लिये यहां सिंचाई पानी की डिमांड भी होने लगी उसी के अनुरूप किसानों ने शेरावाली फलडी नहर में पानी छोड़ने की मांग की जिसके चलते ऑटू से शेरा वाली फलड़ी चैनल में गत 24 मार्च 2025 को पानी छोड़ दिया गया। युवा किसान कुलदीप मुंदलिया, रामस्वरूप गोदारा, विजय नैण, रोहतास चलका ढाणी शैरा टेल,चेतराम झौरड राजेंद्र मुंदलिया, भिकमचंद सैनी, सत्यनारायण सहू, जगदीश स्वामी, अनिल जाखड़ ने कहा की नहरी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते 9 दिनों में मात्र एक दिन 1 अप्रैल के दिन मंगलवार को लगभग 20 घंटे टेल पर औसत अनुकूल पानी चला उसके बाद 2 अप्रैल बुधवार को फिर पानी घटता हुआ ना के बराबर रह गया। जिससे नहरी विभाग के नहराना डिवीजन के अधीन आने वाले बेलदार से लेकर उच्च स्तर के अधिकारियों के खिलाफ किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर है किसानों ने कहा कि नहरी विभाग के अधिकारी टेल पर आए तो पानी को साथ लेकर आए अनयथा टेल पर आने से परहेज करें। अधिकारी को किसी भी रूप में किसानों के गुसे का शिकार होना पड़ सकता है जिसकी जिमेवारी नहरी विभाग के अधिकारियों व प्रशासन की होगी।
घग्गर डिविजन एक्शन:-अजीत हुडा ने किसानों के साथ की बातचीत के मुताबिक बताया कि उनके पास आगामी चार से पांच दिनों तक चलने के लिए पानी स्टोरेज औटू हैड में पड़ा है जो लगातार शेरावाली फलड़ी पैरलल चैनल में किसानो की डिमांड के अनुसार छोड़ दिया गया है लेकिन फिर भी पानी करमशाना टेल पर नहीं पहुंच रहा है तो नहराणा डिविजन के एसडीओ डिमांड के मुताबिक पानी और ज्यादा बढ़ाने में सक्षम है अभी जरूरत के मुताबिक जितना मर्जी पानी ले सकते हैं। नहराणा डिवीजन के जेई गुरसेवक सिंह :- किसानों ने बात की तो जेई गुरसेवक सिंह ने किसानों से कहा कि उन्होंने तो पानी बढवा दिया लेकिन कुछ पीछे के किसान बार-बार हैड पर फोन करते हैं और उन्हें इस बारे में पता नहीं उनसे बिना पता किये ही हैड से पानी कम कर दिया जाता है इसमें वह क्या करें मै तो आगे और पीछे के किसानों के बीच में फंसा हुआ हू करें तो क्या करें अगर जाए तो कहां जाए।। #newstodayhry @newstodayhry