हरियाणा की मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो चुकीं है। हालांकि मंडी में गेहूं की फसल नहीं आई।।
हरियाणा की मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो चुकीं है। हालांकि मंडी में गेहूं की फसल नहीं आई।।

अम्बाला-(राहुल जाखड़):- आज से हरियाणा की मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो चुकीं है ! हालांकि अभी मंडी में गेहूं की फसल नहीं आई और पूरी मंडी खाली पड़ी है ! ऐसा पहली बार हुआ है कि मंडी में फसल आने से पहले ही सरकारी खरीद शुरू हुई हो ! अबकी बार किसान काफी खुश नजर आ रहे है और इसके लिए सरकार का धन्यवाद भी कर रहे है ! किसानों से बात की तो किसान सरकार के फैसले से काफी खुश है और उन्होंने कहा कि अभी फसल आने में 8 से 10 दिन लग सकते है ! वहीं अबकी बार अंबाला कैंट की अनाज मंडी में अटल कैंटीन भी खोली गई है जिसमें किसानों को 10 रुपए में खाने की थाली मिलेगी ! वहीं मंडी प्रशासन की तरफ से मंडी में किसानों के लिए सभी व्यवस्था की गई है चाहे वो रहने की हो या फिर खाने पीने की हो या फिर रात को लाइट को हो ! वहीं अगर बारिश आती है तो उसके लिए आढ़तियों के पास प्रयाप्त मात्रा में तिरपाल और पालीथीन मौजूद है ! वहीं मंडी सचिव का कहना है कि गए पास 24 घंटे काटे जाएंगे ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न आए।। #newstodayhry @newstodayhry