Haryana
Trending

शहरी विकास व लंबित योजनाओं को लेकर विधायक निर्मल सिंह ने कमिश्नर से मुलाकात कर कार्रवाई के निर्देश दिए।।

शहरी विकास व लंबित योजनाओं को लेकर विधायक निर्मल सिंह ने कमिश्नर से मुलाकात कर कार्रवाई के निर्देश दिए।।

अंबाला-(पूजा शर्मा):- शहरी विकास के साथ लंबित पड़ी योजनाओं पर दोबारा काम शुरू करवाने को लेकर अंबाला शहर के विधायक व पूर्व मंत्री चौधरी निर्मल सिंह ने अम्बाला नगर निगम के कमिश्नर सचिन गुप्ता से मुलाकात की। कमिश्नर ने भी विधायक निर्मल सिंह को बिना किसी भेदभाव के शहरी विकास को लेकर ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। सभी योजनाओं पर तुरंत काम शुरू करवाएं निर्मल सिंह विधायक निर्मल सिंह ने कमिश्नर को अंबाला शहर में लंबे समय से लंबित योजनाओं पर तुरंत काम शुरू करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने से अंबाला शहर की जनता को राहत मिलेगी। योजनाओं का जिक्र करते हुए निर्मल सिंह ने कहा कि जनता से जुड़ी ये योजनाएं किसी न किसी वजह से बंद पड़ी है। इसकी वजह से अंबाला शहर की जनता को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें राजनीति से उपर उठकर इन योजनाओं का पूरा करवाना है ताकि जनता के लिए बनी ये योजनाएं जनता को ही समर्पित की जा सके। विधायक ने कमिश्नर ने कई रिहायशी कॉलोनियों में ठप पड़ी ड्रेनेज व्यवस्था को चालू करने, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को चालू करवाने के साथ ही पूरे शहर की सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जनता की ये बुनियादी समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर दूर होनी चाहिए। खासतौर पर विधायक ने बरसाती सीजन से पहले ही नालों की सफाई के आदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि अगर निगम की ओर से टेंडर प्रक्रिया पूरा कर नालों की सफाई का काम शुरू किया गया तो उम्मीद है कि इस बार रिहायशी कॉलोनियों में बाढ़ की स्थिति पैदा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जिन रिहायशी कॉलोनियों में बाढ़ की स्थिति पैदा होती है उन कॉलोनियों में पानी निकासी के पुख्ता बंदोबस्त भी भी किए जाएं। 24 हजार स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएं, बातचीत के साथ विधायक निर्मल सिंह ने निगम कमिश्नर से तुरंत सभी रिहायशी कॉलोनियों में 24 हजार स्ट्रीट लगवाने की भी बात भी कही। उन्होंने कहा कि खरीद के बावजूद निगम की ओर से इन लाइटों को लगाने की प्रक्रिया थोड़ी धीरे है इसे भी तेज गति से चलाया जाए। क्योंकि इसकी वजह से ज्यादातर कॉलोनियों में अंधेरे की स्थिति है। उन्होंने कहा कि हर कॉलोनी में ये लाइटें लग जाने से बरसाती सीजन में लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर निगम पार्षद मिथुन वर्मा, ईशु गोयल भी उपस्थित रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button