Haryana
Trending

महापौर रेणू बाला गुप्ता ने इंजीनियरिंग ब्रांच के साथ की मीटिंग।।

महापौर रेणू बाला गुप्ता ने इंजीनियरिंग ब्रांच के साथ की मीटिंग।।

करनाल-(अरुण मित्तल):- महापौर रेणू बाला गुप्ता ने बुधवार सांय इंजीनियर विंग के साथ बैठक कर विकस कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने शहर के 1 से 20 वार्डों में चल रहे विकास कार्यों का स्टेटस जाना और उन्हें जल्दी मुकम्मल करने के निर्देश दिए। करीब तीन घण्टे चली बैठक में उन्होंने वार्ड अनुसार एक-एक कार्य की सम्बंधित कार्यकारी अभियंता से जानकारी प्राप्त की और उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शहर की सडक़ों को गढ्ढïा मुक्त करने पर जोर दिया और कहा कि सीवरेज ओवरफ्लो, स्ट्रीट लाईट तथा पार्कों से सम्बंधित कोई भी शिकायत आने पर तुरंत प्रभाव से उस पर एक्शन लेते हुए उसका निवारण किया जाए। मूलभूत सुविधाओं को लेकर शहरवासियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि करीब तीन माह बाद मानसून आने वाला है, इसे देखते अपनी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। शहर में मौजूद सभी बड़े नाले, कर्ण कैनाल तथा ड्रेन नम्बर-1 की साफ-सफाई व गाद निकालने का कार्य समय रहते पूरा किया जाए, ताकि शहरवासियों को जल भराव की दिक्कत का सामना न करना पड़े। विकास कार्यों की स्थिति जान महापौर ने अभियंताओं को निर्देश दिए कि सभी कार्यों को गतिमान बनाएं, गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा कार्यों में प्रयुक्त सामग्री के सैम्पलों की जांच भी अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि जो निर्माण एजेंसी गुणवत्ता पर ध्यान नहीं देगी, उस पर कार्रवाई करते हुए उसे ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंजीनियर केवल कार्यालयों तक ही सीमित न रहें, फील्ड पर जाकर विकास कार्यों की मॉनिटरिंग करें, ताकि उसमें पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित रहे। उन्होंने कहा कि पार्कों के बाहर ठेकेदार का नाम व मोबाईल नम्बर लिखवाया जाए, ताकि झूलों व जिम उपकरणों की रिपेयर के लिए नागरिक उन्हें सम्पर्क कर सकें। मीटिंग में इन विकास कार्यों की हुई समीक्षा- समीक्षा बैठक में महापौर ने जिन विकास कार्यों की समीक्षा की, उनमें वाटर सप्लाई, सीवर व बरसाती पानी की लाईनो के कार्य, नलकूप लगाना, सडक़ों व गलियों का निर्माण, शमशान घाटों की मरम्मत, बरसाती पानी की लाईनो की सफाई, सी.सी. रोड, नालों का निर्माण, गलियों के चैम्बर, शौचालयों का निर्माण, सामुदायिक केन्द्र, हाई मास्ट लाईटें लगाना, नवीनीकरण कार्य, पार्कों में झूले, गैजिबो, प्लान्टेशन व ओपन एयर जिम, सीवरेज मेनहोल के ढक्कन लगाना, स्लिप-वे, सौंदर्यकरण कार्य तथा मरम्मत के कार्य शामिल हैं। मीटिंग में उन्होंने इंजीनियरों को निर्देश देते कहा कि जिस कार्य का वर्क ऑर्डर हो जाए, वह टाईम लाईन में पूरा होना चाहिए। काँट्रैक्टर ठीक से काम नहीं करता तो, उसे डिबार कर किसी अन्य एजेंसी को काम दे दें, लेकिन काम को लटकाएं नहीं। उन्होंने कहा कि किसी भी वार्ड में जब कोई कार्य शुरू होता है, वह जल्द पूरा हो, जनता इसकी उम्मीद करती है। उन्होंने कहा कि शहर में जितनी भी बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं, सम्बंधित कार्यकारी अभियंता उस पर अपनी विशेष निगरानी रखें। मुख्यमंत्री घोषणा के कार्य तेजी से पूरे करवाए जाएं। गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, इसलिए शहरवासियों को पेयजल की उचित सप्लाई दी जाए। बैठक में कार्यकारी अभियंता प्रदीप कल्याण, मोनिका शर्मा व प्रियंका सैनी, सहायक अभियंता मदन मोहन गर्ग व रमनदीप, तकनीकी विशेषज्ञ महीपाल सिंह व सतीश शर्मा, तकनीकी सलाहकार सुनील भल्ला तथा समाजसेवी बृज गुप्ता मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button