crime
Trending

दो राज्यों के जोड़ने वाली रंगा पुल रोड़ हो चुकी है गड्ढो में तब्दील।।

दो राज्यों के जोड़ने वाली रंगा पुल रोड़ हो चुकी है गड्ढो में तब्दील।।

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- हरियाणा पंजाब की सीमा पर स्थित गांव रंगा व झंडा खुर्द रोड़ जोकि दो राज्यों में इधर उधर आने जाने के लिए घग्गर नदी के पुल से लेकर अलीकां, लहंगेवाला संपर्क मार्ग, टी पाइंट के पास स्थित सरकारी स्कूल तक इस सड़क की हालत खस्ता होकर गहरे गड्ढो में तब्दील हो चुकी है।मार्केट कमेटी के अन्तर्गत बनी इस सड़क पर दिनभर गुजरने वाले वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है। वाहन चालक लखा सिंह, मेवा सिंह, चमकौर सिंह, स्वराज सिंह, सुखदीप सिंह, गुरमीत सिंह, शाम सुंदर, करमजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह, गुरपाल, गुरप्रीत आदि ने बताया कि हरियाणा पंजाब आदि विभिन्न राज्यों के दिनभर गुजरने वाले सैंकड़ों वाहनों के कारण यह सड़क जगह जगह से टुट गई , बरसात के समय तो गड्ढो में पानी तक भर जाता है जिससे दो पहिया वाहन चालकों पर गंदे पानी के छींटे पड़ जाते हैं। इस सड़क पर वैसे तो जिला प्रशासन, उच्च अधिकारियों और पक्ष विपक्ष सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के काफिले भी अक्सर यही से गुजरते रहते हैं।हालातों से बाकिफ इस गड्ढो में तबदील सड़क के पुनः निर्माण के लिए तब से लेकर आज तक जिला प्रशासन सहित किसी भी राजनीतिक दल के नेताओं ने कभी ध्यान नही दिया कि इसे दोबारा नये सिरे बनाया जाए ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी न आए। सरपंच कर्मजीत सिंह सहित ग्रामीणों के अनुसार घग्गर नदी के तट पर बसे गांव रंगा में बाढ के दौरान गांव को पानी की मार से बचाने के लिए वर्षों पहले बाहरी फिरनी पर स्थित सुरक्षा बांध पर बनाया गया था। उसके बाद इस बांध पर ही गुरु गोबिंद सिंह मार्ग के नाम पर सड़क का निर्माण किया गया। इस सड़क पर आवाजाही अधिक रहती है। इस सड़क के निर्माण को लेकर बड़ागुढ़ा ब्लॉक में पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के जनसंवाद कार्यक्रम दौरान मांग पत्र भी सौंपें गए थे कि इस छोटे से टुकड़े में जगह जगह गड्डे होने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।यदि नये सिरे से सड़क बना कर रास्ता दुरुस्त किया जाए तो लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। लेकिन उसके बाद सड़क निर्माण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। लोगों का मानना है कि अब हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार के कार्यकाल में इस खस्ताहाल सड़क को दोबारा बनाया जाने उम्मीद जगी है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button