ब्रांडेड बिसलेरी पानी की बोतल में मिले कीड़े दुकानदार ने झाड़ा पल्ला।।
ब्रांडेड बिसलेरी पानी की बोतल में मिले कीड़े दुकानदार ने झाड़ा पल्ला


अंबाला-(राहुल जाखड़):- ब्रांडेड बिसलेरी पानी की बोतल में मिले कीड़े दुकानदार ने झाड़ा पल्ला सभी लोगों की इच्छा होती हैं कि वो जो भी प्रोडेक्ट बाजार से ले वो अच्छी क्वालिटी के साथ अच्छी कंपनी के भी आपको बता दें कि बिसलेरी पानी एक जानी मानी कंपनी है अंबाला शहर के परवीन शर्मा ने बिसलेरी पानी की बोतल खरीदी और घर ले आए जब उन्होंने उसे गौर से देखा तो पाया कि उसमें कीड़े तैर रहे थे जबकि बोतल सील बंद थी उन्होंने तुरंत दुकानदार को बताया कि जो वो पानी की बोतल ले गए थे उसमें कीड़े हैं तो दुकानदार ने अपना पल्ला झाड़ दिया और गेंद डिस्टीब्यूटर के पाले में डाल दी और अपनी जान छुड़ा ली और इस बीच कंपनी को भी इसकी शिकायत दर्ज करवा दी गई थी और कंपनी का कर्मचारी मौके पर पहुंच कर जांच की लेकिन उसकी कारवाई से पीड़ित परवीन शर्मा से संतुष्ट नजर नहीं आए उन्होंने कहा कि सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है दूसरी ओर खाद्य विभाग की निष्क्रियता भी सामने आ रही है इससे पहले नवरात्रों में कट्टु के आटे से अंबाला में काफी लोग बीमार हो गए थे और तब जाकर विभाग जागा था और सिर्फ औपचारिकता के लिए कुछ दुकानदारों पर ही कारवाई की थी उसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है।। #newstodayhry @newstodayhry