युवा पीढी में बढ़ रहे नशे के प्रकोप से बचाने की उद्देश्य से रानियां से विधायक अर्जुन चौटाला।।
युवा पीढी में बढ़ रहे नशे के प्रकोप से बचाने की उद्देश्य से रानियां से विधायक अर्जुन चौटाला।।


रानियां-(विरेंन्द्र मलेठीया):- युवा पीढी में बढ़ रहे नशे के प्रकोप से बचाने की उद्देश्य से रानियां से विधायक अर्जुन चौटाला ने जिले के सभी यूथ क्लबों को खेल काटें वितरित की। जिसमें शहीद भगत सिंह यूथ क्लब सेनपाल के प्रधान अजमेर सिंह बराड़ को खेल देकर सम्मानित किया गया। विधायक अर्जुन चौटाला ने इस दौरान जिले के 18 यूथ क्लबों को क्रिकेट किट वितरित की। जिसमें गेंद, दस्ताने, बेट, विकेट, पेड, हेल्मेट सहित अन्य सभी सामान शामिल रहा। अपने संबोधन में चौटाला ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की गर्त में डूबती जा रहा है। जिससे बचने का एकमात्र उपाय खेलों को बढ़ावा देना व युवाओं को खेलों में आगे लाना है। उन्होंने यूथ क्लब एसोसिएशन द्वारा समय समय पर क्षेत्र में करवाई जा रही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की सराहना की तथा युवाओं को बढ़ चढ़कर खेलों में भाग लेने के अपील की। चौटाला ने कहा कि युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने या सामाजिक कार्यों में किसी भी तरह के सहयोग की जरूरत हो तो वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे और हर संभव सहायता भी करेंगे। इस अवसर पर यूथ क्लब एसोसिएशन हरियाणा के प्रधान लवप्रीत खैरेकां, यूथ क्लब एसोसिएशन सिरसा के प्रधान सुखजीत मान व शहीद भगत सिंह यूथ क्लब सेनपाल के प्रधान अजमेर सिंह बराड़ ने विधायक अर्जुन चौटाला का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिले के सभी क्लबों के प्रधान व सदस्य मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry