अम्बाला सिटी में नए सीड्स व पेस्टिसाइड्स एक्ट के विरोध में बीज विक्रेताओं ने दुकानें बंद करने का फैसला किया है।।
अम्बाला सिटी में नए सीड्स व पेस्टिसाइड्स एक्ट के विरोध में बीज विक्रेताओं ने दुकानें बंद करने का फैसला किया है।

अम्बाला-(राहुल जाखड़):- हरियाणा के अम्बाला सिटी में नए सीड्स व पेस्टिसाइड्स एक्ट के विरोध में बीज विक्रेताओं ने 1 सप्ताह तक दुकानें बंद करने का फैसला किया है। बीज विक्रेताओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर इस एक्ट को वापस नहीं लिया गया तो वह अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। बीज विक्रेताओं ने अपनी दुकानों पर तालाबंदी कर दी। उन्होंने नए एक्ट को व्यापारी और किसान विरोधी करार दिया है। अम्बाला के सीड्स व पेस्टिसाइड्स एसोसिएशन के प्रधान राजकुमार ने कहा कि सरकार ने यहाँ नया कानून पास किया है जोकि कला कानून है, इसके विरोध में सात दिन के लिए दुकाने बंद की हुई है अगर इसके बाद भी कोई हल नहीं निकलता तो जैसा हमारी हरयाणा एसोसिएशनके आदेश होंगे वैसे रणनीति बनाई जाएगी ।। #newstodayhry @newstodayhry