Haryana
Trending

मंत्री अनिल विज ने कहा कि वक्फ बोर्ड के नाम पर जो सारे देश में जमीनों की लूट होती थी उसको रोकने के लिए ये बिल लाया गया।।

मंत्री अनिल विज ने कहा कि वक्फ बोर्ड के नाम पर जो सारे देश में जमीनों की लूट होती थी उसको रोकने के लिए ये बिल लाया गया

अम्बाला-(राहुल जाखड़):- संसद में वक्फ बोर्ड बिल पास हो गया है जिसको लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड के नाम पर जो सारे देश में जमीनों की लूट होती थी उसको रोकने के लिए ये बिल लाया गया वहीं आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में बढ़ते नशे को पूर्व सरकारों की देन बताया। विज ने भूपिंदर सिंह हुड्डा के सवाल पर भी उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी जिसमे उन्होंने कहा था कि किसानों को लूटना और परेशान करना बीजेपी की नीति है उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि पहली बार ऐसा हुआ है इससे पहले भी पांच बार ऐसा हो चुका है।वक्फ बिल का अखिलेश ने भी विरोध किया है इसपर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि देश के हित में हिंदू मुसलमानों के हित में सरकारों का काम होता है कि अगर कहीं लुट हो रही है तो उसको दुरुस्त करे। सांसद ओवेशी ने संसद में ही वक्फ बोर्ड की प्रतियाँ फाड़ दी जिसपर अनिल विज ने कहा ओवेशी तो हमेशा ऐसी हरकतें करते रहते है कि वो मीडिया में बने रहे इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में बढ़ते नशे को पूर्व सरकारों की देन बताया जिसपर अनिल विज ने केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद नशा तेजी से बढ़ा है। उन्होंने कहा कि ज्ञान देने से चीजें ठीक नहीं होती चीजें तो धरातल पर काम करने से ठीक होती है ! विज ने कहा कि धरातल पर कुछ होता नजर नहीं आ रहा। विज ने केजरीवाल को ज्ञान बहादुर बताया हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि किसानों को लूटना और परेशान करना बीजेपी की नीति है, जिसपर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने हुड्डा से सवाल पूछा कि सरकार ने किसानों को परेशान करने के लिए कौन सी नीति बनाई है। उन्होंने कहा कि किसान पंजाब में धरने पर बैठे थे और पंजाब में इंडिया गठबंधन की सरकार है ।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button