Haryana
Trending

पिछले साल के मुताबिक इस बार होगी सिरसा की अनाज मंडी में गेहूं और सरसों की ज्यादा आवक।।

पिछले साल के मुताबिक इस बार होगी सिरसा की अनाज मंडी में गेहूं और सरसों की ज्यादा आवक।।

सिरसा-(अक्षित कम्बोज):– पिछले साल के मुताबिक इस बार होगी सिरसा की अनाज मंडी में गेहूं और सरसों की ज्यादा आवक ।खेतों में तैयार हुई गेहूं सरसों की फसल मंडी में आने की तैयारी सिरसा की मार्केट कमेटी के सेक्ट्री ने बताया कि गर्मी को देखते हुए पीने का पानी शौचालय वह मंडी के अंदर प्रॉपर है व्यवस्था इसके साथ ही कैटल फ्री को लेकर बोले कि hkrn वालों को सूचना दे रखी है जल्द ही मंडी में होगा कैटल फ्री इसके साथ ही उन्होंने बताया कि टोकन सिस्टम लागू रहेगा और जमीदार के खाते में ही उनकी पेमेंट आएगी इस बार उठान को लेकर कहां की पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं और किसानों को दिक्कत ना आए इसको लेकर सभी तरह की तैयारी है किसान आए और अपनी फसल को तोल कराय उसके बाद किसान अपने घर जा सकता है और पेमेंट उनके खाते में आएगी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button