हरियाणा सरकार में नौकरी देने व योजनाओं के नाम पर ठगी का बड़े गोरखधंधे का भांडा फोड़।।
हरियाणा सरकार में नौकरी देने व योजनाओं के नाम पर ठगी का बड़े गोरखधंधे का भांडा फोड़


भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):- साइबर पुलिस ने किया बड़ा भांडा फोड़ सरकारी एजेंसी बना कर, सरकारी नौकरी लगाने व सरकारी योजना के नाम पर ठगी का चल रहा था अजीबोग़रीब गोरखधंधा सरकारी एजेंसी बता कर निकाली भर्ती, 960 ने किया आवेदन, 520 के लिए पेपर, 55 लोगों को दी नौकरी नौकरी पाने वाले को देते थे हर माह वेतन, उनका काम हरियाणा सरकार की योजना से लोगों को जोड़ कर 2-3 हजार रूपये की पर्ची काटना था इतने बड़े स्तर पर सरकारी नौकरी देने व सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी का गिरोह देख पुलिस भी रह गई दंग अब साइबर पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित पाँच मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार किए आरोपियों पर प्रयोग किए जा रहे सामान की बड़ी खेप व कैस बरामदआरोपियों से 1.57 लाख रू, चाँदी की दो अंगूठी व सिक्के, 13 मोबाइल, 11 ATM, 22 चेक बुक, 11 पास बुक व 43 रजिस्टर बरामद किए, 1.21 लाख रूपये खाते में फ़र्ज़ी करवाए गए अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी में जुटी साइबर पुलिस की टीम भिवानी साइबर क्राइम पुलिस ने एक ऐसे गोरखधंधे का भांडा फोड़ किया है, जिसे प्रदेश के इन सीखो बेरोज़गारों व अन्य लोगों को देखना चाहिए, जो सरकारी नौकरी या सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं। उन सभी लोगों को ये खबर बाखबर करने वाली है। भिवानी से ये पूरी रिपोर्ट देखिये आज हरियाणा में लाखों लोग ऐसे हैं जो सरकार की योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं। लाखों बेरोजगार हैं, जो सरकारी नौकरी की क्लास में रहते हैं। इसी का फ़ायदा उठा कर भिवानी साइबर क्राइम पुलिस के हत्थे चढ़े इन लोगों ने एक साइट बनाई, जिसे सरकारी बताया गया। इस साईट पर सरकारी नौकरी के आवेदन मांगे। जिसके लिए दलाल तैयार किए, जो यहां 2-3 लाख रुपए लेकर नौकरी लगवाने का दावा करते थे। इन्हीं दलालो के झाँसे में भिवानी के जाटू लोहारी गांव निवासी नीरज भी आया। पर जब पता चला कि ये सरकारी नौकरी व उसका लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के नाम पर उगाही का काम भी गौरखधंधा है तो उसने साइबर क्राइम पुलिस को शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने एक एक कर एक महिला सहित पाँच लोगों को गिरफ्तार किया। जिनसे इस गोरखधंधे में प्रयोग सामान की बड़ी खेप बरामद की। साइबर क्राइम थाना भिवानी के एसएचओ विकास ने बताया कि इन इन आरोपियों ने शगुन ग्रामीण हैल्थ डॉट कॉम के नाम से साइट बनाई। जिसे सरकारी बताया गया। फिर नवंबर 2024 में नौकरी के लिए आवेदन मांगे। इसके बाद 960 आवेदन आए। जिनकी परीक्षा के लिए इन्होंने एक कॉलेज हायर किया। जहां 520 लोगों ने परीक्षा दी। पर इंटरव्यू के नाम पर नौकरी उन्हीं 50-55 लोगों की दी। जिन्होंने इनके दलालो को नौकरी पाने के नाम पर 2-3 लाख रू दिए थे। विकास (एसएचओ) एसएचओ विकास ने बताया कि इन आरोपियों ने जिन्हें नौकरी दी, उन्हें अलग अलग गाँवों में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले लोगों से संपर्क कर उनसे 2-2, 3-3 हजार रूपये लेकर स्लिप दी, जो फ़र्ज़ी थी। पुलिस का कहना है कि सरकारी नौकरी व सरकारी योजनाओं के लाभ देने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में इस फ़र्ज़ी फर्म के डायरेक्टर बने भिवानी जिला के बडेसरा गांव निवासी बलजीत व रीतू सहित हिसार जिला के सरसाना निवासी संजय तथा चंडीगढ़ से निवासी बलराम तथा जीन्द निवासी गुलशन को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि बाक़ी आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास जारी हैं। विकास (एसएचओ) पुलिस ने इन आरोपियों से एक लाख 57 हजार रूपये बरामद कर एक लाख 21 हजार रूपये फ्रीज किए है। वहीं बड़ी मात्रा में कंप्यूटर, एटीएम, पास बूक, चेक बुक, व मोबाइल बरामद किए हैं। ऐसे में कह सकते हैं कि पुलिस के लिए ये बड़ी उपलब्धि है, वहीं इससे भी बड़ी लाखों बेरोजगार व आम लोगों के लिए सावधान रहने का सबक भी है।। #newstodayhry @newstodayhr