माता हरकी देवी महिला शिक्षा महाविद्यालय में आनलाइन कार्यशाला का आयोजन।।
माता हरकी देवी महिला शिक्षा महाविद्यालय में आनलाइन कार्यशाला का आयोजन


कालांवाली-(पवनशर्मा):-माता हरकी देवी महिला शिक्षा महाविद्यालय में मेंटर-मेटीं गतिविधियों के तहत प्रेक्टिकल फ़ाइल की मूल बातें और इंटर्नशिप अंतर्दृष्टि विषय पर एक दिवसीय आनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ कृष्ण कांत ने हिस्सा लिया, इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बी.एड. द्वितीय वर्ष की छात्राध्यापिकाओं की 16 सप्ताह की विद्यालय इन्टर्नशिप की रिपोर्ट लेखन को गुणवत्तापरक बनाना था। माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान की प्रबंध निदेशिका डॉ कुलदीप कौर ने कहा की ऐसे आयोजनों से हम कार्यकुशलता व गुणवत्ता में सुधार कर सकते हैं। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ कृष्ण कांत ने सभी प्रेक्टिकल विषयों व बी.एड. इन्टर्नशिप फाइल के सभी पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए शिक्षार्थियों के सभी प्रश्नों का जवाब देते हुए इस रिपोर्ट को लिखने के सही तरीके की जानकारी छात्राध्यापिकाओं को दी। इस कार्यशाला का आयोजन मेंटर-मेटीं ग्रुप की संयोजिका डॉ अंजू रानी के निर्देशन में किया गया जिसमें महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण व बी एड द्वितीय वर्ष की सभी छात्राध्यापिकाएं जुड़ी। कार्यशाला के अंत में डॉ अंजू ने मुख्य वक्ता व सभी प्राध्यापकों का आभार व्यक्त किया।। #newstodayhry @newstodayhry