रामपुर में अल असर सोसायटी ने लगाया टीबी जागरुकता कैम्प।।

रामपुर-(जुनैद खान):- आज रामपुर में अल असर एजुकेशनल सोसायटी की तरफ से एक टीबी जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन मस्जिद मुहम्मदी बुढ़िया की दुकान बरेली गेट रोड़ रामपुर पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज़िला क्षय रोग अधिकारी सत्य प्रकाश जी रहे। कार्यक्रम में बताया गया कि टीबी एक संक्रमक बीमारी है जो माइक्रोबैक्टीरिया टुब्रोक्लोसिस बैक्टीरिया के कारण होती है जिस का सही समय पर इलाज होना ज़रूरी है। अल असर सोसायटी के अध्यक्ष सैय्यद शहाब मियां साहब ने प्रशासन के सहयोग की सराहना की और वादा किया कि उन की सोसायटी 11 ग्यारह मरीज़ों को गोद लेकर उन के पोषण हेतु प्रतिमाह प्रति मरीज़ को 650 रुपये प्रदान करेगी। इस कार्यक्रम में अल असर सोसायटी के पदाधिकारी ओर सदस्य मौजूद रहे जिनमें रागिब खान, शज़ेब खान, राशिद अली खान, नासिरलाला, जमा अंसारी , गुलरेज मियां, मंज़ूर अली, शाहबाज़ खान और शदाब सैफी समेत कई अन्य लोग शामिल रहे।। #newstodayhry @newstodayhry