

सिरसा :- (अक्षित कम्बोज) :- हरियाणा लोकहित पार्टी सुप्रीमों एवं विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा से बेरोजगारी मिटाना उनकी प्राथमिकता है। अगर बेरोजगारी मिटेगी तो नशे की लत में डूब रहा युवा भी संभलेगा और देश व प्रदेश की प्रगति में योगदान दे पाएगा। बेरोजगारी मिटाने को वे बड़े-बड़े उद्योग सिरसा क्षेत्र में स्थापित करवाएंगे। अगर सरकार से योगदान नहीं मिला तो आपका भाई, बेटा खुद प्रयास करके सिरसा में फैक्ट्रियां लगवाएगा ताकि युवाओं व माता-बहनों को रोजगार मिले और वे बुराइयों की तरफ जाने की बजाए काम धंधे की ओर आकर्षित हों। विधायक गोपाल कांडा वार्ड नंबर 11 शांति नगर व वार्ड 21, 22 गौशाला मोहल्ला में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। लोगों से अपील की कि आने वाली 5 अक्तूबर को वे शिप के निशान वाला बटन दबाकर भाई गोपाल कांडा को विजयी बनाएं और सिरसा की सरकार बनने में अहम योगदान दें। ढोल-नगाड़ों की थाप पर विधायक कांडा को जनसभा स्थल तक ले जाया गया। इसी तरह गांव बाजेकां में भी ट्रैक्टरों व मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ विधायक का स्वागत हुआ। लोगों ने फूल-मालाएं पहनाकर विधायक गोपाल कांडा को जीत का आशीर्वाद दिया। जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि वार्ड नंबर 11 शांति नगर व वार्ड 21, 22 गौशाला मोहल्ला में हमेशा उनका साथ दिया। इस बार जो माहौल दिख रहा है उससे लगता है कि पिछले सभी रिकॉर्ड टूटेंगे और उनकी एक तरफा जीत होगी। उन्होंने ग्रामीणों से वायदा किया कि जितना उत्साह और समर्थन आज मुझे दे रहे हैं उसका ऋण मैं पहले से भी ज्यादा विकास कार्य करवाकर दूंगा। शहर व गांवों में कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी। पहले भी अभूतपूर्व विकास हुए हैं और आगे भी इसी तरह विकास कार्य जारी रहेंगे। गोपाल कांडा ने कहा कि उन्होंने काम किया है, काम करेंगे और जन-जन का सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा कि सिरसा शहर में पिछले पांच सालों में करोड़ों रूपये की राशि खर्च की गई है। शहर के सभी वार्डों में एक समान विकास कार्य करवाए गए हैं। जनसभा में भारी संख्या में पहुंची महिलाओं ने गोपाल कांडा को आशीर्वाद दिया ।। @newstodayhry #newstodayhry