कत्ल करके नहर में फेंकी गई लड़की को इंसाफ दिलाने के लिए मोड मंडी में निकल गया कैंडल मार्च।।
कत्ल करके नहर में फेंकी गई लड़की को इंसाफ दिलाने के लिए मोड मंडी में निकल गया कैंडल मार्च।।


बठिंडा-(हरमिंदर सिंह अविनाश):- पिछले दिनों बठिंडा के कस्बा मोड मंडी में कत्ल करके नहर में फेंकी गई लड़की के मामले में इंसाफ न मिलने देखा मंडी वासीयो द्वारा आज दुकान बंद करके कैंडल मार्च किया गया। इस मौके मार्च की अगुवाई कर रहे हैं अलग-अलग जत्थेबंदियों के नेताओं ने कहा कि पुलिस द्वारा जो कहानी लड़की के कत्ल संबंधी बताई जा रही है उस से वह संतुष्ट नहीं है। पुलिस द्वारा फिर में जो कहानी बनाई गई है उस हिसाब से इस घटना को अंजाम देने वाले लोग जल्द ही सलाखों से बाहर आ जाएंगे पुलिस द्वारा इस मामले में गहराई से जांच नहीं की गई। और ना ही सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल की सी डी आर संबंधी कोई जानकारी परिवारिक मेंबरों के साथ सांझी की गई और ना ही लड़की को कत्ल करने के पीछे की मंशा थी इस बारे जानकारी दी जा रही है जिस कारण आज मंडी वासियों में बड़ा रोष है इसी के चलते कैंडल मार्च किया गया और कातिलों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।। #newstodayhry @newstodayhry