

गुरुग्राम-(पायल शर्मा):-हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ॐ प्रकाश चौटाला का आज आकस्मिक निधन हो गया। आज सुबह 11:50 के करीब अचानक तबीयत खराब होने पर चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी को मेदांता ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। जिसे लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि ये बहुत ही दुखद खबर है। ॐ प्रकाश चौटाला की हरियाणा राजनीति में बहुत अच्छी भूमिका रही है उनकी यादाश्त बहुत अच्छी थी जिसको एक बार मिल लेते थे उसका नाम कभी नहीं भूलते थे।।