Haryana
Trending
अंबाला में चर्च परिसर में अफीम की पौध लगाने का मामला सामने आया है।।
अंबाला में चर्च परिसर में अफीम की पौध लगाने का मामला सामने आया है।।


अंबाला-(राहुल जाखड़):- महेश नगर थाने के SI अजित पाल ने बताया कि पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जगाधरी रोड स्थित एक चर्च पर रेड की। जहां पर अफीम के 80 पौधे जिनका वजन तकरीबन 5 किलो 770 ग्राम है। वहीं, आरोपी की पहचान अंकित शर्मा मूल रूप से सुल्तानपुर निवासी है। चर्च परिसर में लगे अफीम के पौधे और पौधे लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।। #newstodayhry @newstodayhry