भिवानी में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।।
भिवानी में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ


भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):- भिवानी में शुक्रवार से जिला स्तरीय बेडमिंटन प्रतियोगिता शुरू हुई। जिसका शुभारंभ डीसी महावीर कौशिक ने किया। यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी और इसमें 150 बच्चे भाग ले रहे हैं। विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेंगे। शुभारंभ करने पहुंचे डीसी महावीर कौशिक ने खुद बेडमिंटन खेला। वहीं डीसी महावीर कौशिक ने कहा कि पिछले साल इस तरह की प्रतियोगिताओं का शुरूआत की थी। यह दूसरी दफा जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को जब भी समय लगे उनको खेलों की तरफ आगे बढ़ाएं। बच्चों को सुबह-शाम को स्टेडियम में भेजे और खेल खिलाएं। बच्चों की इच्छा अनुसार खेल का चयन करें। बेडमिंटन वेलफेयर एसोसिएशन भिवानी द्वारा जिला स्तरीय तीन दिवसीय बेडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। सेक्रेटरी सतवेंद्र सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता 18 अप्रैल से शुरू होकर 20 अप्रैल तक जारी रहेगी। वहीं इसमें 150 बच्चे भाग ले रहे हैं। इसके अलावा प्रतियोगिता में आयु वर्ग के अनुसार 7 इवेंट करवाए जाएंगे। प्रत्येक इवेंट में 8-8 (लड़के-लड़की) खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। विजेता प्लेयर राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेंगे।। #newstodayhry @newstodayhry