होला मोहल्ला मेले के दूसरे चरण की शुरूआत तख्त श्री केसगढ़ साहिब में आंखंड पाठ की शुरूआत।।
होला मोहल्ला मेले के दूसरे चरण की शुरूआत तख्त श्री केसगढ़ साहिब में आंखंड पाठ की शुरूआत।।


श्री आंनदपुर साहिब-(कर्ण चोपड़ा):-खालसाई जाहोजलाल का प्रतिक 6 दिवसीय सिक्ख पंथ के एतिहासिक होला मोहल्लाा मेले का प्रथम चरण श्री कीरतपुर साहिब में संपन्न होने के उपरांत दुसरा चरण गुरू की नगरी व सिक्ख पंथ की जन्म भूमि श्री आंनदपुर साहिब के गुरूद्वारा केसगढ़ साहिब में शुरू हो गया। होला मोहल्ला मेले के दूसरे चरण की शुरूआत तख्त श्री केसगढ़ साहिब में आंखंड पाठ की शुरूआत के साथ व तख्त श्री केसगढ़ साहिब के मुख्य ग्रंथी भाई जोगिंद्र सिंह द्वारा अरदास कर की गई और 15 मार्च को आखंड पाठ साहिब के भोग डाल के दौरान मोहल्ला निकाला जाता है और चरण गंगा स्टेडिय़म पंहुच कर निंहंग सिंह को जत्थे हैरेत अंगेज कर्तव दिखाते है जिसे देखने के लिए देश विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्वालू पंहुचते है।। #newstodayhry @newstodayhry