Haryana
Trending

महाकुंभ के अवसर पर अंबाला रेलवे मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए स्पैशल गाड़ियां चलाई गई।।

महाकुंभ के अवसर पर अंबाला रेलवे मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए स्पैशल गाड़ियां चलाई गई।।

अंबाला-(राहुल जाखड़):- महाकुंभ के अवसर पर अंबाला रेलवे मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए बठिंडा से प्रयागराज के लिए अंबनदौरा से प्रयागराज के लिए स्पैशल गाड़ियां चलाई जा रही है। इसमें 6 पेयर चलाए जा रहे है और इसके लिए रिजर्व सर्विसिस रखी गई है वहीं अनरिजर्व सर्विसिस भी है। ये गाड़ियां महाकुंभ के अमृत स्नान यानि 26 फरवरी तक चलाई जाएंगी। वहीं रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों के सुविधा के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है। जानकारी देते हुए अंबाला रेल मंडल के प्रबन्धक विनोद भाटिया ने बताया कि अंबाला मंडल में महाकुंभ के उपलक्ष्य में यात्रियों को सुविधा देने के लिए दो तहर की सर्विस प्लान की है। एक सर्विस बठिंडा से महाकुंभ के दौरान 6 बार चलाई जाएगी। दूसरी सर्विस अंब अंदूरा से महाकुंभ के दौरान 6 बार चलाई जाएगी। बठिंडा से सुबह 4.30 बजे शुरू होने वाली ट्रेन अंबाला सहारनपुर होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। वहीं अंब अंदूरा से रात्रि 10 बजे शुरू होगी व अंबाला सहारनपुर के रास्ते फाफामाऊ तक जाएगी। उन्होंने बातया कि 6 ट्रिप पहली व 6 ट्रिप दूसरी सर्विस के लिए पूरी तरह से आरक्षित हैं, हमें यात्रियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। हमारी बुकिंग दोनों में 90 प्रतिशत हो चुकी है। वापसी में यह सर्विस फाफामाऊ से सुबह 6.30 बजे बठिंडा के लिए व अंब अंदूरा के लिए रात 11.30 पर चलेगी। वहीं उन्होंने बताया कि 19 जनवरी से वापसी की स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button