BigBreaking
hindinewslive T20 World Cup : 17 साल बाद वापस भारत लौटा कप, Rohit और Kohli का बड़ा ऐलान
T20WorldCup2024
नई दिल्ली,
30 जून 2024,
newstodayhry
टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. 17 साल के बाद टीम इंडिया एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनी है. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर मैच अपने नाम किया है. मैच जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी है. यह मैच राहुल द्रविड़ के लिए बतौर हेड कोच आखिरी मैच था. मैच के विराट कोहली ने भी अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है #newstodayhr #SportsNews