ग्राम पंचायत मौन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं होने से दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी ।।

ग्राम पंचायत मौन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं होने से दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी ।।
हनुमानगढ़ – ( राजरतन पारीक ) :- हनुमानगढ़ के खंड टिब्बी में जहां सुरेवाला ग्राम पंचायत में जन समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर आज़ाद समाज पार्टी कांशीराम के जिलाध्यक्ष रेवंतराम मेघवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तहसीलदार के प्रतिनिधि सत्यजीत सिंह को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा गया है कि गांव में 6.5 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित वाटरवर्क्स की टंकी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। पानी डालते ही टंकी की दिवारों में दरार आने से पेयजलापूर्ति शुरू नहीं हो रही है। जिसके चलते ग्रामीण पुरानी टंकी से मिट्टी व कचरा युक्त पानी पीने को मजबूर हैं। इस मामले की उच्चाधिकारियों से जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई गई है। साथ ही गांव के मुख्य बाजार, पुलिस चौकी के आगे बरसाती पानी जमा होने से लोगों को खासा परेशानी हो रही है। गलियों में कीचड़ पसरा पड़ा है।कचरे के ढेर लगे हुए हैं। इन तमाम समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं की ओर धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।। @newstodayhry #newstodayhry