haryana

गोगामेड़ी :- गोगामेड़ी मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पुलिस ने पांच सैक्टर में बांटा मेला, थानाधिकारी ने की श्रद्धालुओं से अपील।।

गोगामेड़ी मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पुलिस ने पांच सैक्टर में बांटा मेला, थानाधिकारी ने की श्रद्धालुओं से अपील।।

गोगामेड़ी – ( राजरतन पारीक ) :- उत्तर भारत के प्रसिद्ध धर्म-धाम गोगामेड़ी मेला मे आने वाले श्रद्धालुओं व आसपास के इलाके की सुरक्षा एवं मेला क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिहाज से पुलिस ने मेला क्षेत्र में पुख्ता इंतजाम किए है। गोगामेड़ी पुलिस थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि गोगाजी महाराज के श्रद्धालु हमारे मेहमान है इनकी सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए गोगाजी मेला क्षेत्र को पांच सैक्टर में बांटा गया है। जिसमें गोगाजी का मुख्य मंदिर व स्माधि स्थल, मेला बाजार, गौरक्ष टीला मंदिर गोगाणा, मेले की यातायात व्यवस्था, वाहन पार्किंग क्षेत्र शामिल हैं। गोगामेड़ी थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि मेला क्षेत्र में विशेष भीड़ वाले दिनों में 1200 पुलिस कर्मियों का जाब्ता तैनात रहेगा। अन्य दिनों में हजारों की संख्या में पुलिसकर्मियों का अलग-अलग जाप्ता तैनात रहेगा। हनुमानगढ जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में नोहर एडीशनल एसपी, भादरा डीएसपी की मौजूदगी में सीआई, एसआई व एएसआई, समेत महिला पुलिस जवान तैनात रहेगें, जो गोगाजी मेला के विशेष पर्व के दौरान दो शिफ्टों में तैनात रहेगें। मेला क्षेत्र में मोनिटरिंग कर रहे थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस रैंज बीकानेर से जिला चुरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ से पुलिस अधिकारियों सहित पुलिस जवानों का जाप्ता पुरे एक महिने तक तैनात रहेगा। जिसमें घुड़सवार, यातायात पुलिसकर्मी, महिला पुलिसकर्मी, आरएसी, होमगार्ड व सादावर्दी में पुलिसकर्मी मेले में कानून व्यवस्था को संभालेगें। उन्होने बताया कि पुरा मेला क्षेत्र सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेगा। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि को लेकर अभी से एडीशनल एसपी नोहर सुभाष चन्द्र शर्मा भादरा डीएसपी व गोगामेड़ी थाना प्रभारी अजय कुमार स्वयं मेला क्षेत्र में चौबिसों घंटे चप्पे चप्पे पर नजर रखते हुए सर्तकता बरत रहे है। गोगामेड़ी थानाधिकारी अजय कुमार ने अपील करते हुए कहा कि गोगामेड़ी मेले में पधारने वाले श्रद्धालुगण व आमजन किसी भी प्रकार के आभूषण न पहन कर आएं, अपने छोटे बच्चों को भीड़ में अकेला ना छोड़े, अपने मोबाईल नंबर लिखी हुई पर्ची अपने बच्चों की जेब में रखें, जेबकतरों व उठाईगिरों से सावधान रहे, अनजान व्यक्ति से किसी भी तरह की खाने-पीने की वस्तु ना खायें। इसके साथ ही थानाधिकारी ने गोगामेड़ी के आस-पास क्षेत्र के ग्रामिणों से भी अपील की है कि वे गोगामेड़ी मेला के दौरान रात्रि को गांव के मोहल्लों में ठिकरी पहरा दें ताकि इलाके में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने से रोका जा सके।। @newstodayhry #newstodayrhy

Related Articles

Back to top button