crimeharyana

कुरुक्षेत्र :- दुकानदार पर गोली चलाने व पैसे छिनने के 3 आरोपी गिरफ्तार ।।

पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के मार्ग-निर्देश में 24 घंटे से पहले सीआईए-2 ने सुलझाया मामला

दुकानदार पर गोली चलाने व पैसे छिनने के 3 आरोपी गिरफ्तार।।

पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के मार्ग-निर्देश में 24 घंटे से पहले सीआईए-2 ने सुलझाया मामला।।

कुरुक्षेत्र – ( गुरदीप सिंह गुजराल ) :- कुरुक्षेत्र पुलिस ने दुकानदार पर गोली चलाने व पैसे छिनने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने दुकानदार पर गोली चलाने व पैसे छिनने के आरोप में अमित कुमार उर्फ़ मीता पुत्र हुसन पाल, उमेश उर्फ़ बबलू पुत्र प्यारे लाल वासीयान पटियाला बैंक कालोनी थानेसर व प्रदीप कुमार उर्फ़ पंकज पुत्र मटरू राम वासी जय नगर कालोनी कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
CIA 2 के प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि 29 अगस्त को थाना कृष्णा गेट पुलिस को दी अपनी शिकायत में सुरेश कुमार पुत्र राम आसरे वासी विद्या कालोनी अमीन रोड कुरुक्षेत्र ने बताया कि पटियाला कालोनी में सुरेश करियाना स्टोर के नाम से उसकी दुकान है । दिनांक 29 अगस्त रात समय करीब 9 बजे वह अपने एक दोस्त के साथ दुकान पर था उसी समय उसकी दुकान पर एक मोटरसाईकिल पर 3 लडके आए। तीनों लडकों ने अपना मुँह कपड़े से ढका हुआ था। दुकान में आते ही तीनों लडको ने उसको कट्टा दिखाते हुए धमकी दी और कहा की उसकी हिम्मत कैसे हुई पुलिस में रिपोर्ट करने की। उसके दोस्त ने उनसे कट्टा छीनने की कोशिश की लेकिन वह तीनों लडकों ने उसके साथ मारपीट की और उसके गल्ले से 12/13 हजार रुपये निकाल लिए। शौर सुनकर आसपास के लोंगों के आने पर वह उनके ऊपर फायर करते हुए वहां से भाग गये। उन्होने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। सुचना पर पुलिस के अधिकारीयों ने मौका पर पहुंचकर जांच की। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच CIA-2 को सौंपी।
दिनांक 30 अगस्त को CIA-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल सहायक उप निरीक्षक गुरबक्श, कर्मवीर, नरेंद्र कुमार ,लखन सिंह, मुख्य सिपाही महेश कुमार व उप निरीक्षक जयपाल, प्रेम कुमार की टीम ने कारवाई करते हुए मामले के आरोपी अमित कुमार उर्फ़ मीता पुत्र हुसन पाल, उमेश उर्फ़ बबलू पुत्र प्यारे लाल वासीयान पटियाला बैंक कालोनी थानेसर व प्रदीप कुमार उर्फ़ पंकज पुत्र मटरू राम वासी जय नगर कालोनी कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया।। @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button