सिरसा :- (अक्षित कम्बोज) :- रानियां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैपी रानियां से बातचीत चुनाव प्रसार चल रहा हे तेजी से।।
पूर्व विधायक रणजीत सिंह चौटाला ने सिर्फ सता में मलाई खाने का काम किया है रानियां में नही लगी एक ईंट भी।।
कॉन्ग्रेस ने पेराशूट मैदान में उतारा है कॉन्ग्रेस के कैंडिडेट को पिछली गली तक का रास्ता नही पता कॉन्ग्रेस का उम्मीदवार पिछले 16सालो से बाहर है। अब एक महीने पहले पार्टी ज्वाइन की अब चुनाव लड़ रहे हे।।
रानियां की अब बदलेगी तस्वीर।।
कॉन्ग्रेस की लोकल फूट का आम आदमी पार्टी को मिलेगा लाभ ।। @newstodayhry #newstodayhry