Haryana
Trending

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक।।

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक।।

हनुमानगढ़-(राजरतन पारीक):- हनुमानगढ़ में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर कानाराम की अध्यक्षता में नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई। जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि मलेरिया और डेंगू जैसी मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए नियमित रूप से फोगिंग और एंटी-लार्वा गतिविधियां संचालित की जाएं। उन्होंने नगर निकायों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि प्रत्येक वार्ड में सफाई व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रहे और नागरिकों से नियमित फीडबैक लिया जाए। बैठक में बेसहारा पशुओं के प्रबंधन को लेकर विशेष चर्चा हुई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आवारा पशुओं को गोशालाओं में सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और उनकी टैगिंग तथा साप्ताहिक रिपोर्टिंग अनिवार्य की जाए। इसके अलावा, कलेक्टर ने “मानस अभियान” के तहत नशा मुक्ति को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटकों, जनजागरूकता अभियानों और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से नशा मुक्त वार्डों की पहचान की जाए और इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। बैठक में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 की प्रगति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने लंबित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के लिए बैंक अधिकारियों से संपर्क करने और पात्र लाभार्थियों को जल्द से जल्द अनुदान जारी करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सतत निगरानी रखें, नागरिकों का सहयोग लें और विकास कार्यों में गति लाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन और जनता के बीच बेहतर समन्वय से ही जिले का सर्वांगीण विकास संभव है।। newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button