Haryana
Trending

भारत विकास परिषद की नई कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण, परिवार मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन।।

भारत विकास परिषद की नई कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण, परिवार मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन।

कालांवाली-(पवनशर्मा):- कालावाली भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा की नई कार्यकारिणी, परिवार मिलन व सम्मान समारोह शनिवार को शाम 8 बजे तेरापंथ जैन भवन नजदीक शिवबाड़ी में आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में पिछले दिनों साल 2025– 26 के लिए चुनी गई नई कार्यकारिणी की पूरी टीम को भाविप के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश गुप्ता (चरखी दादरी) शपथ दिलाई। इस अवसर मुख्य अतिथि के तौर पर उपमंडल अधिकारी कालांवाली सुरेश राविश व विशिष्ट अतिथि दीपक शर्मा (सिरसा) प्रांतीय महासचिव भाविप और आढ़ती एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने शिरकत की।इस अवसर पर परिवार मिलन समारोह और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस मौक़े पर उपमंडल अधिकारी सुरेश राविश ने भारत विकास परिषद के कामों की सरहाना की इस मौक़े पर अध्यक्ष नरेंद्र गर्ग, सचिव करण गर्ग, कोषाध्यक्ष नितिन गोयल, प्रांतीय संयोजक दिनेश गर्ग जैन, नवनियुक्त अध्यक्ष अजय गर्ग जैमको, नवनियुक्त सचिव सतीश राजपाल, नवनियुक्त कोषाध्यक्ष ललित मोहन गर्ग, प्रमुख समाजसेवी चरणदास चन्नी, परषोतम, एडवोकेट अरुण गर्ग, हरीश सिंगला, लवली गर्ग, जसवीर सिंह, हीरा सिंह अरनेजा, श्याम सुन्दर जुलका आदि उपस्थित थे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button