गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह के शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार।।
गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह के शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार।।
गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- गुरुग्राम के पटौदी गांव के खाली प्लाट में खड़े ट्रैक्टर व ट्राली को किसी अज्ञात द्वारा चोरी करके ले जाने के संबंध में दी गई। उप-निरीक्षक दीपक कुमार प्रभारी अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह के एक शातिर आरोपी को दिनांक 17.11.2024 को गांव इखांका भरतपुर, राजस्थान से काबू करने में सफलता हासिल की आरोपी से पुलिस की पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपी अपने साथियों के साथ ट्रैक्टर चोरी करता है और ट्रैक्टर चोरी करने के बाद चोरी किए गए ट्रैक्टर के फर्जी कागजात बनाकर उत्तर-प्रदेश के क्षेत्र में करीब 4 से 5 लाख रुपए में बेच देते है। वरुण दहिया ने बताया कि आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी के खिलाफ गुरुग्राम में चोरी करने के संबंध में 17 अभियोग, जिला फरीदाबाद में 02 अभियोग, जिला नूंह में 01 अभियोग तथा शस्त्र अधिनियम, चोरी करने, मारपीट, लूट, हत्या के प्रयास इत्यादि अपराधों ले सम्बन्ध में 09 अभियोग राजस्थान में और डकैती करने के सम्बन्ध में 01 अभियोग उत्तर-प्रदेश में अंकित है।पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से चोरी हुए 11 ट्रैक्टर, 02 ट्रालियां व कागजात बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में 02 आरोपी इब्राहिम व सीताराम को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।। #newstodayhry