महिंद्रा कंपनी की न्यू लॉन्चिंग ERV 9 गाड़ी से टेस्ट ड्राइव के दौरान हुआ सड़क हादसा।।
महिंद्रा कंपनी की न्यू लॉन्चिंग ERV 9 गाड़ी से टेस्ट ड्राइव के दौरान हुआ सड़क हादसा।।


फरीदाबाद-(पूजा शर्मा):- दरअसल पूरा मामला फरीदाबाद के सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है जहां पर बीते 8 फरवरी को महिंद्रा के शोरूम से न्यू लॉन्चिंग ERV 9 गाड़ी के टेस्ट ड्राइव के दौरान एक सड़क हादसा हो गया इस सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई हालांकि पुलिस ने सूचना के बाद मृतक के भाई के बयानों के आधार पर आरोपी कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई के नाम पर एक महीने से ज्यादा बीत जाने के बाद आरोपी कर चालक को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू की है।। वही मीडिया से बातचीत के दौरान सेक्टर 58 थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बीते 8 फरवरी को महिंद्रा की गाड़ी एर्व 9 की टेस्ट ड्राइव के दौरान सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी जिस मामले में आरोपी हर्ष तंवर निवासी पृथला के खिलाफ बीएनएस की धारा 281 और 106 (1) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को शामिल जांच कर लिया है और आगामी जांच की जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। तो वहीं मृतक के भाई धर्मवीर ने बताया कि 8 फरवरी को सड़क पर करने के दौरान उसके भाई के साथ हादसा हुआ इस हादसे में उसकी मौत हो गई 9 फरवरी को उसको दाग लगाया गया इस बीच पुलिस ने fir भी दर्ज कर ली थी परंतु पुलिस की तरफ से आगामी कार्रवाई कोई नहीं की गई सिर्फ कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ति करने का काम पुलिस ने किया है हालांकि इस बीच महिंद्रा कंपनी के डीलरों ने भी मृतक के परिवार के लोगों से बात की थी परंतु उसके बाद इस कार्रवाई में कोई हल नहीं निकला फिलहाल परिवार के लोग पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं क्योंकि परिवार पूरी तरीके से गरीब है और मृतक के ऊपर ही आश्रित था।। #newstodayhry @newstodayhry