किसान नेता जगजीत सिंह डल्ले वाल को पंजाब पुलिस स्वास्थ्य का हवाला देकर किया डिटेन।।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्ले वाल को पंजाब पुलिस स्वास्थ्य का हवाला देकर किया डिटेन।।
जींद-(मुस्कान नैन):- कल किसान नेताओं ने खनोरी बॉर्डर पर आमरण अनशन का ऐलान किया था और जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आमरण अनशन पर बैठने का फैसला किया था उससे पहले डल्ले वाल ने अपनी सारी प्रॉपर्टी अपने परिवार के सदस्यों के नाम करवा दि थी अचानक रात 3 बजे पंजाब पुलिस बॉर्डर पर पहुंची और किसान नेता जगजीत सिंह डल्ले वाल के तम्भू के गेट को तोड़कर अपने साथ ले गई।बॉर्डर पर सोये हुवे किसान कुछ समझ पाते उससे पहले ही पुलिस किसान नेता जगजीत सिंह को उठा कर ले गई। अब किसान मीटिंग करने मे लगे हुवे है और आगे की रणनीति को बनाया जा रहा है। खनोरी बॉर्डर पर बैठे किसान ने बताया की किसान नेता जगजीत सिंह डल्ले वाल रात अपने तम्भू मे आराम से अपने साथियो के साथ बैठे हुवे थे। किसान आपस मे आंदोलन को लेकर चर्चा कर रहे थे रात के करीब 3 बजे पंजाब पुलिस अपनी फ़ोर्स के साथ बॉर्डर पर पहुंची और किसान नेता जगजीत सिंह डल्ले वाल को तम्भू का गेट तोड़कर उठा ले गई।पंजाब पुलिस ने किसान नेता डल्ले वाल को अपनी पगड़ी और चप्पल तक को उठाने का मौका भी नहीं दिया। आस पड़ोस के किसान ने ज़ब पुलिस के हुटर को सुना तो वो अपने तम्भुओ से बाहर निकले लेकिन 2 मिनट के अंदर ही पंजाब पुलिस डल्ले वाल को उठाकर ले गई। किसानो को आज पता चला की डल्ले वाल को स्वास्थ्य का हवाला देकर पंजाब पुलिस चंडीगढ़ के डीएमसी अस्पताल के अंदर ICU मे दाखिल करवाया है।किसान नेता डल्ले वाल को पंजाब पुलिस उठाकर आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश कर रही है लेकिन आंदोलन और मजबूत होगा। किसानो की कमेटी अपनी मीटिंग करने लग रही है और जल्द ही बड़ा फैसला लिया जायेगा।। #newstodayhry