crime
Trending

शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर 23 मार्च मिठनपुरा में आयोजित होगा रक्तदान शिविर।।

शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर 23 मार्च मिठनपुरा में आयोजित होगा रक्तदान शिविर।।

ऐलनाबाद-(कुलदीप मुंदलिया):- खंड के गांव मिठनपुरा की जागरूक उभरती हुई संस्था शहीद भगत सिंह ट्रस्ट मिठनपुरा द्वारा आगामी 23 मार्च 2025 रविवार के दिन शहीदे आजम भगत सिंह जी के शहीद दिवस के उपलक्ष पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े स्तर पाँचवे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और युवाओं का हौसला बढ़ाएंगे वहीं इस शिविर में रकत संग्रहित करने के लिए शिव शक्ति ब्लड सेंटर सिरसा की टीम सहयोग करेगी। शहीद भगत सिंह ट्रस्ट के पदाधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके ट्रस्ट की तरफ से हर वर्ष 23 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें युवाओं सहित बुजुर्गों व मातृ शक्ति का विशेष सहयोग रहता है और 150 यूनिट के लगभग रक्त संग्रहित होता है जो कि शहीद भगत सिंह जी के प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि रहती है। ट्रस्ट पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार भी पांचवें विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन बड़े स्तर पर किया जा रहा है तथा जोर-जोर से तैयारी चल रही है। जानकारी देते हुए बताया कि गांव इस बार रक्तदान शिविर का आयोजन मिठनपुरा के आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उप स्वास्थ्य केंद्र) नजदीक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिठनपुरा में किया जाएगा जहां पर गांव मिठनपुरा सहित दूर-दराज क्षेत्र से शहीद भगत सिंह जी को चाहने वाले रक्तदान करने के लिए पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि हर वर्ष इस रकतदान शिविर के प्रति युवाओं का कारवां बढ़ता जा रहा है। ट्रस्ट पदाधिकारियो ने जानकारी देते हो बताया कि उनकी ट्रस्ट की ओर से 2021 से अब तक हर वर्ष गांव के ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10 व 12वीं में मेरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राजकीय विद्यालय का गौरव व हर वर्ष सरकारी नौकरी में चयनित होने वाले कर्मचारियों को गांव का गौरव के रूप में ट्रस्ट की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया जाता है।ताकि आने वाले जूनियर छोटे विद्यार्थियों को इससे प्रेरणा मिले और वह भी और ज्यादा अधिक मेहनत करके जहां कक्षा 10 व 12 में मेरिट प्राप्त करें वही 12वीं कक्षा के बाद सरकारी सेवा में लगने के लिए पूरजोर मेहनत करें और गांव का नाम रोशन करें वहीं इस बार श्री नर्सिंग होम पुरानी रेलवे रोड अस्पताल की ओर से फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का भी आयोजन निशुल्क लगाया जाएगा।जिसमें गांव सहित आसपास इलाके से आने वाले मरिजो की जांच निशुल्क की जाएगी इस शिविर का समय सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा।अधिक जानकारी के लिए ट्रस्ट के इस नंबर मो. 9991339389,9996739389 पर संपर्क कर सकते हैं इस मौके पर ट्रस्ट के पदाधिकारी कुलदीप मुंदलिया, सुरजीत हेयर, विनोद भांभू, राजपाल महेला, राकेश भांभू,नरेश रूहिल, पुरषोतम भांभू, दारा बराड, विनोद जिलोईया,रतनलाल मुंगरिया मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button