पलवल शहर में लगातार हो रहे अतिक्रमण को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की लगाई गुहार।।
पलवल शहर में लगातार हो रहे अतिक्रमण को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की लगाई गुहार।।
पलवल-(प्रवीण आहूजा):-यह नजारा पलवल शहर के मुख्य बाजारों का है जहाँ पिछले लंबे समय से लगातार अतिक्रमण हो रहा है जिसको लेकर प्रशासन की ओर से अभी तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो पाई है जिसको लेकर स्थानीय लोग पैदल चलकर बाजारों से सामान खरीदने के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि लोगों को अब पैदल चलने के लिए भी दुकानों के आगे रखें सामान के ऊपर से निकलकर जाना पड़ रहा है जो अक्सर दुकानदार और राहगीरों के बीच में झगड़े का कारण भी बना है सड़कों के किनारे खड़े वाहनों को हटाने का कोई प्रयास नहीं किया गया है वहीं स्थानीय लोगों की माने तो अब लोगों ने जाम और अतिक्रमण से निजात पाने के लिए प्रशासन से गुहार भी लगाई जा रही है कि जल्द इस समस्या से आम जनता को निजात दिलाई जाए जिसको लेकर लोगों का कहना है की रसूलपुर चौक के नजदीक एचएसआईडीसी की 5 एकड़ जमीन जिस पर पहले से काफी अतिक्रमण है उसे जगह पर अगर पार्किंग बना दी जाए और पार्किंग शुल्क लगाकर सरकार को राजस्व में भी काफी लाभ मिल सकता है।। #newstodayhry