बाबा के कठोर तप को देखकर हर कोई हैरान और परेशान है।।
बाबा के कठोर तप को देखकर हर कोई हैरान और परेशान है।।
सिरसा-(निशा खन्ना):-सिरसा के गांव हांडीखेड़ा में एक अन्तर्यामी बाबा संजय भक्त इन दिनों चर्चा में है। दरअसल बाबा संजय ठंडे पानी और बर्फ में घंटों बैठकर तप करता है। बाबा के कठोर तप को देखकर हर कोई हैरान और परेशान है क्योंकि सिरसा में भी पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है ऐसे में लोग अब ठंडे पानी को तवज्जो देने की बजाए गर्म पानी का ही प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहे है लेकिन बाबा अभी भी बर्फ और ठंडे पानी में तपस्या करता हुआ दिखाई दे रहा है वो भी शाम 5 बजे से लेकर 6 बजे तक। बाबा दिसंबर महीने में 21 दिन की कठोर तपस्या में जुट गया है। बाबा का मानना है कि उनके तप से लोगों के दुःख दर्द दूर होते है। बाबा कहते है कि उनमे कोई शक्ति नहीं है बल्कि बाला जी महाराज ही उनसे यह तप करवाते है और इस कठोर तप करवाने का हौसला भी बाला जी महाराज ही देते है। बाबा की कठोर तप की चर्चाएं सुनकर हर कोई उनके डेरे में आने को आतुर हो रहा है। बाबा का कठोर तप देखकर हर कोई हैरान और परेशान है। सभी लोग अपना दुखड़ा लेकर बाबा के मंदिर में आते है और बाबा झाड़ू फूंककर ही देसी तरीके से उपचार करता है। बाबा के तप की सूचना मिलने के बाद दूर दराज से लोग बाबा के दर्शन करने के लिए सिरसा के गांव हांडीखेड़ा में आ रहे है। बाबा लोगों का उपचार करने की एवज में उनसे कोई पैसा नहीं ले रहा है बस एक सूखा नारियल, शनिवार देव महाराज पर सरसों के तेल की एक छोटी बोतल ही ले रहा है। इसके साथ ही मंगलवार को हनुमान जी के लिए एक धूप की डब्बी ही ले रहा है। बाबा संजय पिछले 7 सालों से हनुमान जी, शिवजी की भक्ति में लीन हो रहा है। हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली सहित कई राज्यों से लोग अपना दुःख दर्द लेकर बाबा संजय के दरबार में आ रहे है। बाबा संजय भी लाल घोटे वाला बजरंगबली की पोशाक में नजर आता है। इसके साथ ही हनुमान जी की गदा भी अपने दरबार में रखी हुई है। सुबह शाम मंगलवार को हनुमान जी के भजन चलते है और शनिवार को भगवान शनिदेव जी महाराज के भजन चलते है। बाबा संजय की माता संतरो रानी भी अपने बेटे और अंतर्यामी बाबा से अपने पैरों का इलाज करवा चुकी है। सिरसा के सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने वाली महिला टीचर भी बाबा संजय भक्त के दरबार में अपनी बीमारी का इलाज करवाने पहली बार गांव हांडीखेड़ा पहुंची और बाबा ने झाड़ू फूँककर उसका इलाज भी कर दिया और टीचर ज्योति को पूरा विश्वास है कि बाबा के नुस्खे से उनको फायदा मिलेगा और वो जल्द तंदरुस्त हो जाएगी। ज्योति ने बताया कि उसके सिर में दर्द होने के कारण इलाज के लिए कई डॉक्टरों के पास गए इलाज भी करवाया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा था लेकिन अब उन्हें पूरी उम्मीद है कि बाबा संजय भक्त के देसी नुस्खे से उसके सिर का दर्द खत्म हो जाएगा। इसके साथ सिरसा की सब्जी मंडी के एक व्यापारी अंश कुमार भी अपनी पत्नी का इलाज करवाने के लिए पहली बार बाबा के दरबार में गया था और पहली ही बार में उसकी पत्नी का सही इलाज हो गया है। उन्होंने कहा कि उसकी पत्नी के सिर में काफ़ी समय से दर्द रहता है काफ़ी जगहों पर डॉक्टर से इलाज करवाया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा अब बाबा संजय भक्त के पास आए और उसने बातचीत की है। बाबा संजय भक्त ने उसकी पत्नी के इलाज के लिए देसी नुस्खे का इलाज किया है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि उसकी पत्नी की बीमारी ही जल्द खत्म हो जाएगी। बाबा संजय भक्त की पत्नी पूजा और माता संतरो भी भक्त संजय की कठोर तपस्या को देखते हुए कायल हो गई है। पूजा और संतरो का कहना है कि बाला जी महाराज के आशीर्वाद से ही भक्त संजय कठोर तप कर रहा है। संजय भक्त के देसी नुस्खे से हर बीमारी का सफल इलाज हो रहा है और कैंसर, पैरों में दर्द सहित कई बीमारियों का इलाज हो रहा है। वही बाबा संजय भक्त ने बताया कि ठंडे पानी और बर्फ में रहकर वो तप करते है और मंदिर के दरबार में आने वाले लोगों के दुःख दर्द को भी दूर करते है। उन्होंने कहा कि बाला जी का आशीवार्द ही उन्हें यह सब कुछ करने का हौंसला देता है। उन्होंने कहा कि वे 21 दिनों तक लगातार ठंडे पानी और बर्फ में बैठकर तप करेंगे और उन्होंने यह अभियान 6 दिसंबर से शुरू किया था। उन्होंने कहा कि उनके डेरे में आने वाले सभी लोगों के दुःख दर्द ख़त्म हो जाते है बाला जी महाराज के आशीवार्द से ही यह सब कुछ सफल होता है।। #newstodayhry