haryana
Trending

चरखी दादरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया रोष प्रदर्शन।।

चरखी दादरी-(भानु शर्मा):-चरखी दादरी शहर में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर पर दिए गए ब्यान के विरोध में नारेबाजी करते हुए रोष प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉ भीमराव अम्बेडकर चौक पर इकट्ठा होकर शहर में रोष प्रदर्शन किया और चरखी दादरी लघु सचिवालय में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता सोमबीर श्योराण ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डा भीमराव अम्बेडकर को लेकर दिए गए ब्यान का पूरे देश में विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर ने हमारे देश के संविधान का निर्माण किया और उनके खिलाफ दिए गए ब्यान पर गृहमंत्री अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन्होने डॉ भीमराव अम्बेडकर का ही नहीं बल्कि देश के लोकतंत्र का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है चाहे वह संसद की बात हो या फिर किसानों के ऊपर लाठीचार्ज करने की बात हो। उन्होंने कहा कि देश के किसान अपनी जायज मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जिस पर भाजपा सरकार लाठीचार्ज करवाने का काम कर रही है। देश की जनता भाजपा सरकार की नीतियों को अच्छी तरह जान चुकी है इसलिए गृहमंत्री अमित शाह को अपने दिए गए ब्यान पर माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button