रोडवेज विभाग में बतौर स्टेनो कार्यकर्ता राकेश कुमार को पांच सदस्यीय जांच कमेटी में प्रमोशन में धोखाधड़ी करने आरोपी पाते हुए चार्जशीट कर किया संस्पेंड।।
रोडवेज विभाग में बतौर स्टेनो कार्यकर्ता राकेश कुमार को पांच सदस्यीय जांच कमेटी में प्रमोशन में धोखाधड़ी करने आरोपी पाते हुए चार्जशीट कर किया संस्पेंड।।

सिरसा-(निशा खन्ना):- रोडवेज विभाग में बतौर स्टेनो कार्यकर्ता राकेश कुमार को पांच सदस्यीय जांच कमेटी में प्रमोशन में धोखाधड़ी करने आरोपी पाते हुए चार्जशीट कर संस्पेंड कर दिया है। जांच रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी गई है, अब आगामी कार्रवाई मुख्यालय द्वारा की जाएगी। बताया गया है कि स्टेनो के पद पर कार्यरत राकेश कुमार वर्ष 2008 में परिचालक के पद पर भर्ती हुआ था। 16 वर्ष की सेवा के बाद मुख्यालय द्वारा अक्तूबर 2024 में प्रमोशन के लिए रोडवेज कर्मचारियों से दावे आपत्तियां मांगी थी। सिरसा रोडवेज में बतौर परिचालक तैनात राकेश कुमार ने वरिष्ठता सूची में गड़बड़ी की। उसने राकेश गौतम नामक पूर्व कर्मचारियों के रैंक को खुद का बताया। दस्तावेज प्रमोशन के लिए विभाग के पास भेज दिए। यह सूची रोडवेज की सांझा मोर्चा के पास पहुंची। परिचालक राकेश कुमार प्रमोशन मिलने के बाद स्टेनो के पद पर सिरसा डिपो में तैनात हो गया। वहीं शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामले की जांच के लिए रोडवेज जीएम ने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया। इस कमेटी में सांझा मोर्चा के दो कर्मचारियों व डिपो के अन्य कर्मचारियों को शामिल किया गया। जांच में पाया गया है कि राकेश कुमार ने पूर्व कर्मचारी राकेश गौतम के नाम का सहारा लेकर रैंक बदला था। जांच में दोषी पाए जाने पर राकेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया साथ ही उसे चार्जशीट किया गया। अब रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेजी जा चुकी है। आगामी कार्रवाई मुख्यालय द्वारा अमल में लाई जाएगी। सिरसा रोडवेज डिपो में तैनात ट्रैफिक मैनेजर सुधीर कुमार ने मीडिया को बताया कि जांच कमेटी की रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर स्टेनो राकेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। प्रमोशन के लिए परिचालक राकेश ने गलत दस्तावेज प्रस्तुत किए और दूसरे कर्मचारी राकेश गौतम के रैंक को खुद का बता कर प्रमोशन हासिल की और स्टेनो बन गया। फिलहाल जांच कमेटी की रिपोर्ट को उसे चार्जशीट किया गया है और सेवा से सस्पेंड कर दिया गया है।। #newstodayhry @newstodayhry