

सिरसा-(निशा खन्ना):-राजस्थान के भरतपुर से पहुंचे महाराजा सूरजमल के वंशज ने कहा कि महाराजा सूरजमल ने 80 युद्ध लड़े थे और सभी युधों में जीत हासिल की। देश के ऐसे पहले योद्धा थे जिन्होंने सभी युधों में जीत हासिल की 13 बार अंग्रेजों ने उन पर हमला किया और वो हार गए। अहमद शाह अबदाली भी महाराजा सूरजमल से हार कर अपनी पराजय स्वीकार की सूरजमल के नन्हे वंशज अगन्द सिंह ने बेबाकी से मीडिया को अपना वक्तव्य दिया।। #newstodayhry @newstodayhry