स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था का लिया जायजा।।
गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने गुरुग्राम का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। सुभाष चंद्र सबसे पहले गुरुग्राम के सदर बाजार की सब्जी मंडी में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और वहाँ के व्यापारियों से बातचीत भी की। इस दौरान व्यापारियों ने भी वाइस चेयरमैन को अपनी समस्याओं से भी रूबरू कराया तो वहीं सुभाष चंद्र ने दुकानदारों को विशेष रूप से हिदायत दी कि वे अपने-अपने दुकानों के बाहर डस्टबिन का उपयोग करें और कचरा इधर-उधर न फैलाएं। उन्होंने बताया कि स्वच्छता से न केवल प्रगति आएगी, बल्कि व्यापार में भी वृद्धि होगी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने शहरवासियों से आग्रह किया कि वे अपने घरों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों और शहर की सफाई का भी ध्यान रखें। नागरिकों को सलाह दी गई कि वे न केवल स्वयं कचरा फैलाने से बचें, बल्कि दूसरों को भी ऐसा करने से रोकें। वाइस चैयरमैन सुभाष चन्द्र का कहना है कि निगम कमिश्नर के साथ-साथ सम्बन्धित विभाग के तमाम अधिकारी गुरुग्राम को स्वच्छ बनाने का प्रयास कर रहे है। धीरे-धीरे गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था पटरी पर आ रही है।। #newstodayhry @newstodayhry