haryana
Trending

फरीदाबाद में 22 दिन से लापता युवक की खाली प्लॉट में मिली डेड बॉडी।।

फ़रीदाबाद-(शिवम शर्मा):- फ़रीदाबाद में 22 दिन से लापता युवक की आज उसके घर के पास खाली प्लॉट में डेड बॉडी मिली है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। मृतक के भाई दिलीप ने बताया कि उसका भाई 16 दिसंबर से लापता था जिसकी आदर्श नगर थाने में गायब होने की शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी। आज उसकी बॉडी घर के पास ही खाली प्लॉट में मिली है जिसके शरीर पर काफी चोट के निशान भी हैं। मृतक के भाई दिलीप ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है पिछले 22 दिनों से उनका भाई गायब था जब भी वह थाने में जाकर अपने भाई के बारे में पूछताछ करते थे तो कोई ठोस जानकारी पुलिस की तरफ से नही मिलती थी। उन्होंने कहा पुलिस की कमी के वजह से ही आज उनके उनके भाई की किसी ने हत्या करके उसकी बॉडी को यहां खुले में फेंक कर चला गया है। मृतक के भाई ने बताया उनके भाई की शादी 2022 में शादी हुई है और उसका डेढ़ साल का भी बच्चा है जो अपने परिवार के साथ सेक्टर-62 के आशियाना फ्लैट में रहता था। वहीं बल्लभगढ़ के एसीपी महेश कुमार ने कहा कि कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की आशियाना फ्लैट के पास डेड बॉडी मिली है जिसकी शिनाख्त करवाई गई तो दीपक कुमार उम्र 26 साल के रूप में हुई है जो मूल रूप से सिवान बिहार का रहने वाला है। पुलिस मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। एसीपी ने कहा आदर्श नगर थाने में मृतक की 16 दिसंबर को गायब होने की फिर भी दर्ज हुई थी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button