haryana
Trending

किसानों ने फूंके मोदी सरकार के पुतले।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- भारतीय किसान एकता (बीकेई) द्वारा प्रकाश ममेरां व अंग्रेज सिंह कोटली की अध्यक्षता में सिरसा के सुभाष चौक में एमएसपी खरीद गारंटी कानून सहित मानी हुई मांगों को लागू करवाने के लिए 46 दिनों से खनौरी मोर्चे पर आमरण-अनशन पर बैठे स. जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ी हुई सेहत की जिम्मेदार के लिए मोदी सरकार के पुतले फूंके गए। इस मौके पर किसानों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। मीडिया से बातचीत करते हुए किसान नेता प्रकाश सिंह और विनोद कुमार ने कहा कि मोदी सरकार को सत्त्ता का घमंड इस कदर हो गया है कि वह किसानों की मानी हुई मांगों को लागू नहीं कर रही है 13 फरवरी से किसान आंदोलन खनोरी, शंभू व रतनपुर बॉर्डरों पर चल रहा है। 26 नवंबर से खनोरी मोर्चे पर संयुक्त किसान मोर्चा भारत के कन्वीनर सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण-अनशन पर बैठे हुए हैं, जिनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। किसी भी वक्त दुखद घटना घट सकती है, लेकिन मोदी सरकार मौन बैठी हुई है। भारत के सभी गांवों में आज मोदी सरकार के पुतले फूंके जा रहे हैं। 13 जनवरी को नई कृषि नीति की प्रतियां जलाए जाएंगी। 26 जनवरी को सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा, जिसमें पूरे देश के किसानों के ट्रैक्टर सडक़ों पर होंगे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button