MP
Trending

चंदेरी विधानसभा की ग्राम पंचायत डुंगसरा के ग्रामवासी सरकारी सुख सुविधाओं से कोसों दूर।।

अशोकनगर-(कर्मजीत कौर):- बात करें ग्राम पंचायत डुंगआसरा की तो ग्राम में ना ही कोई सीसी खड़ंजा है प्राइमरी स्कूल में समूह द्वारा बच्चों को न ही गुणवत्ता वाला भोजन परोसा जाता है ना ही मेनू के अनुसार भोजन दिया जाता है ना भरपेट रोटी दी जाती है बच्चों को सिर्फ़ तीन रोटियां ही दी जाती हैं, खाना बनाने में प्रधानमंत्री की उज्ज्वला योजना को पलीता लगाकर लकड़ियों और कांटों का ही इस्तेमाल कर धूऐ में भोजन बनाया जाता है जबकि सरकार बच्चों के स्वास्थ्य के लिए लाखों रुपए खर्च करती है वहीं अगर शौचालय की बात करें तो शौचालय में साफ सफाई और मरम्मत न होने के कारण बच्चे बाहर शौच जाने के लिए मजबूर है नाली निर्माण की राशि 2 साल पहले स्वीकृत होने के बाद भी नाली न बनने के कारण आंगनबाड़ी के आगे हर वक्त पानी भरा रहता है जिससे बच्चे आंगनबाड़ी में जाने से वंचित हैं ना ही ग्रामीणों को नल जल योजना का कोई लाभ मिला है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सचिव, सरपंच द्वारा 2 साल पहले ही नाली निर्माण के नाम पर पैसा निकाल कर अपहरण कर लिया गया अगर ग्रामीणों द्वारा सरपंच से पूछा जाता है पैसा तो आप लोगों ने निकाल लिया है तो नाली क्यों नहीं बना रहे हो तो सरपंच के परिवार वाले लड़ने को तैयार हो जाते हैं l नाली निर्माण न होने के कारण पानी जमा हो जाता है जिससे डायरिया डेंगू जैसी बीमारियां पनपने का डर लगने लगा है, ग्रामीणों द्वारा कई बार जन-सुनवाई में भी शिकायत की जा चुकी है अधिकारी जांच करवाने का हवाला देकर पल्ला झाड़ लेते हैं अब देखना यह होगा आखिर ग्राम वासियों को कब साफ सफाई का लाभ और आने वाली बीमारियों से छुटकारा मिलेगा ll #newstodayhry Narendra Modi BJP INDIA #newstodayhry @newstodayhry

Back to top button