Haryana
Trending

कोरम पूरा न होने पर चौपटा ब्लॉक पंचायत समिति की बैठक स्थगित,अब 31 जनवरी को होगी।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- सिरसा में नाथूसरी चोपटा पंचायत एवं खंड विकास कार्यालय में होने वाली ब्लॉक समिति सदस्यों की बैठक कोरम पूरा नहीं होने के कारण स्थगित कर दी गई है। बैठक में 30 सदस्यों में से मात्र 13 सदस्य उपस्थित हुए। इस कारण बीडीपीओ सार्थक श्रीवास्तव ने बैठक को कोरम के अभाव में स्थगित कर दिया। अब 31 जनवरी के बाद दोबारा पंचायत समिति की बैठक बुलाई जाएगी। हालांकि, ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनीवाल भी बैठक में भाग लेने के लिए बीडीपीओ कार्यालय पहुंचे। बीडीपीओ कार्यालय में निर्धारित ब्लॉक समिति सदस्यों की बैठक के लिए चेयरमैन सूरजभान बुमरा, वाइस चेयरमैन मांगेराम, सोनू रंधावा, पवन नेजिया, मुकेश कुमार, विकास जोगीवाला, पवन, विनोद कुमार, अनीता, सुनीता, विकास पूनिया, रामनिवास सहित सहित कई सदस्य पीडीपी कार्यालय में पहुंचे। आपको बता दें कि बैठक 11:15 बजे शुरू होनी थी, काफी इंतजार के बाद बैठक के लिए सदस्यों को आमंत्रित किया गया। वहीं उपस्थित विधायक भरत सिंह बेनीवाल ने कहा कि आगामी बैठक में आपसी सहमति से कार्य किए जाएंगे। नाथूसरी चोपटा पंचायत समिति के चेयरमैन सूरजभान बुमरा ने कहा कि पंचायत समिति की बैठक बुलाई गई थी अब बैठक को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी बैठक में आपसी सहमति से प्रस्ताव को पारित किए जाएंगे। वहीं बीडीपीओं सार्थक श्रीवास्तव ने कहा कि कोरम के अभाव में बैठक को स्थगित किया गया हैं। आगामी बैठक 31 जनवरी को बुलाई जाएगी जिसकी सुचना सभी सदस्यों को दे दी जाएगी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button