Haryana
Trending

देश के गृह मंत्री अमित शाह जी का रास्ता रोकने और सवाल पूछने के मामले में कोर्ट में पेश हुए जयहिन्द।।

देश के गृह मंत्री अमित शाह जी का रास्ता रोकने और सवाल पूछने के मामले में कोर्ट में पेश हुए जयहिन्द।।

रोहतक-(विकास ओहल्याण):- तकरीबन 7 साल पहले हरियाणा दौरे पर आए देश के गृह मंत्री अमित शाह से नवीन जयहिन्द ने हरियाणा की समस्याओं जैसे किसानों के मुआवजे, बेरोजगारी, नशा व कानून व्यवस्था सम्बंधित कुछ सवाल किए थे। जिसे लेकर पुलिस ने जयहिन्द व उनके साथियों पर काले झंडे दिखाने, रास्ता रोकने व मरा हुआ सांड फेंकने जैसे आराेप लगा दिए। जिसे लेकर सोमवार 27 जनवरी 2025 को नवीन जयहिन्द रोहतक कोर्ट में पेश हुए, लेकिन वर्क सस्पैंड होने के कारण कोर्ट ने अगली तारीख़ दी। जयहिन्द ने बताया कि पता नही क्या कारण है कि पुलिस मेरे केस में गवाही देने नही आ रही, इसके पीछे हमे यह मंशा लगती है कि मानो सरकार नही चाहती की जयहिन्द के केस में पुलिस की गवाही हो और जयहिन्द ऐसे ही कोर्ट के चक्कर लगाता रहे। वहीं जयहिन्द ने कहा कि मुझ पर एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज है, क्या हरियाणा में ओर कोई नेता नहीं है, जिस पर लोगों की आवाज उठाने पर केस दर्ज हुआ हो। लेकिन जनता की आवाज उठाने के लिए मुझ पर चाहे सौ केस लग जाए, हमें कोई परवाह नहीं।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button