Haryana
Trending

खेल मंत्री गौरव गौतम ने बसताड़ा खेल स्टेडियम का किया औचक निरीक्षण।।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने बसताड़ा खेल स्टेडियम का किया औचक निरीक्षण।।

करनाल-(अरुण मित्तल):- हरियाणा के युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता एवं खेल मंत्री गौरव गौतम ने बुधवार को चंडीगढ़ से समालखा जाते समय बसताड़ा गांव स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया और स्टेडियम की खस्ता हालत को देखकर जिला खेल अधिकारी पर भडक़े, कहा आगामी दो महीने में स्टेडियम की व्यवस्था को दुरूस्त नहीं किया तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। खेल मंत्री गौरव गौतम ने निरीक्षण के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए कृत-संकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित खेल स्टेडियमों में भी खिलाडिय़ों के लिए मूलभूत सुविधाएं प्रदान कर रही है। ताकि युवाओं को गांव स्तर पर ही अच्छी खेल सुविधा मिले और वे नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रह सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही प्रदेश सरकार की नई खेल नीति खेलों को बढ़ावा देने के लिए कारगर साबित होगी और प्रदेश के युवा खेलों के क्षेत्र में पदक हासिल करके देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि खेल स्टेडियम में व्यवस्था को लेकर लापरवाह कोच व खेल अधिकारी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मंत्री ने मीडिया के सवाल के जवाब में बताया कि राजीव गांधी खेल स्टेडियम बसताड़ा की कुल मिलाकर काफी खस्ता हालत है। इसको लेकर खेल अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे आगामी दो माह में खेल स्टेडियम की व्यवस्था को दुरूस्त करेंगे। यहां पर खिलाडिय़ों के लिए अच्छा ग्राउंड तैयार करेंगे तथा कोच की भी तैनाती की जाएगी। यहां पर पीने के पानी, बिजली, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था का भी समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा स्टेडियम में बने हॉल के खिडक़ी, दरवाजे, सफेदी करवाई जाए। उन्होंने कहा कि स्टेडियम को कार्यालयों में बैठकर नहीं बल्कि ग्राउंड में आकर व्यवस्था पर कड़ी नजर रखें और इस कार्य में ग्राम पंचायत का भी सहयोग लिया जाए ताकि खिलाडिय़ों को अभ्यास करते समय किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली से चंडीगढ़ जाते समय किसी भी समय दो माह के बाद निरीक्षण कर सकता हूं। अगर व्यवस्था ठीक नहीं पाई तो दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर गांव के सरपंच सुरेश फौजी ने खेल मंत्री गौरव कुमार का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया और बसताड़ा के स्टेडियम में खेल नर्सरी स्थापित करने की मांग की। इस पर मंत्री ने आश्वस्त किया कि निर्धारित मापदंडों के अनुसार यहां पर खेल नर्सरी स्थापित करवा दी जाएगी। सरपंच ने गांव के खेल स्टेडियम की दुर्दशा को लेकर भी मंत्री से शिकायत की कि खेल विभाग के अधिकारी पंचायत को सहयोग नहीं करते हैं। इस पर भी मंत्री ने मौक पर ही जिला खेल अधिकारी सुधा भसीन को निर्देश दिए कि वे ग्राम पंचायत का सहयोग लें और खिलाडिय़ों के लिए स्टेडियम में अच्छी व्यवस्था करवाएं। इतना ही नहीं स्टेडियम में तुरंत प्रभाव से कोच भी तैनात किए जाएं।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button