PUNJAB
Trending
मोगा में आम आदमी पार्टी महिला विंग की ओर से मनाया गया महिला दिवस।।
मोगा में आम आदमी पार्टी महिला विंग की ओर से मनाया गया महिला दिवस


मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- महिलाओं ने पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए मोगा से मुहिम शुरू करने का किया आगाज मोगा एम एल ए डाक्टर अमन दीप कौर अरोड़ा ने की मोगा जिले से मुहिम की शुरुआत गांव गांव घर घर जाकर लोगों को करेगी महिलाएं जागरूक पूरी दुनिया में 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जा रहा है वही मोगा में भी आज आम आदमी पार्टी की महिला विंग द्वारा महिला दिवस का आयोजन किया जिसमें भारी मात्रा में महिलाएं शामिल हुई वही महिलाओं ने इस दिन को नशे के विरुद्ध मुहिम शुरू कर के मनाया इस मौके मोगा की एम एल ए डाक्टर अमनदीप कौर ने जिले की महिलाओं को टीमें बना कर गांव गांव जाने की ड्यूटी भी लगाई ताकि घर घर जाकर जागरूक किया जाए।। #newstodayhry @newstodayhry