Haryana
Trending

केंद्र सरकार को हिसार-सिरसा रेलवे लाईन के प्रोजेक्ट पर तुरंत काम शुरु करना चाहिए: बजरंग गर्ग।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- सिरसा व्यापारी प्रतिनिधियों की मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में केंद्र सरकार द्वारा हिसार-फतेहाबाद-सिरसा को रेलवे लाईन से जोडऩे के लिए 410 करोड़ रुपए का बजट रखने पर खुशी जाहिर की। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि 2004 में पूर्व रेल मंत्री श्री लालू प्रसाद यादव ने अग्रोहा धाम के वार्षिक मेले में अग्रोहा सिरसा को रेलवे लाईन से जोडऩे की घोषणा की थी जब से हिसार-फतेहाबाद-सिरसा को रेलवे लाईन से जोडऩे की प्रपोजल चल रही है। उसके बाद 2015 में पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु, पीयूष गोयल ने अग्रोहा धाम में भी घोषणा की थी। बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार को हिसार-सिरसा रेलवे लाईन के प्रोजेक्ट पर तुरंत काम शुरु करना चाहिए, क्योंकि अग्रोहा-सिरसा रेलवे लाईन से जोडऩे की प्रपोजल 2004 से केंद्र सरकार की चलती आ रही है, जो अभी तक पूरी नहीं हुई है। बजरंग गर्ग ने कहा कि हिसार-अग्रोहा-सिरसा रेलवे लाईन बिछाने की सर्वे रेल विभाग द्वारा हो चुकी है जबकि 2022-23 के भी रेल बजट में हिसार.सिरसा को रेलवे लाईन से जोडऩे की प्रपोजल बजट में पास किया गया था। बजरंग गर्ग ने कहा कि उस समय यह कह कर प्रपोजल को रोक दिया था। हिसार-फतेहाबाद-सिरसा रेलवे में पैसेंजर बहुत कम है। पहले जो सर्वे करवाई गयी थी वह सरासर गलत थी जबकि हिसार-अग्रोहा-फतेहाबाद-सिरसा में तो रेलवे में आने-जाने वाले यात्रियों का बहुत भारी तादाद है। हिसार-अग्रोहा-सिरसा को रेलवे लाईन से जोडऩे से जहां आम जनता को राहत मिलेगी और वहीं रेलवे विभाग की इनकम बढ़ेगी। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने व्यापारी हित में काम करने वाले प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए। इस अवसर पर सिरसा जिला प्रधान व प्रदेश महासचिव हीरालाल शर्मा, शहरी प्रधान कीर्ति गर्ग, उप प्रधान अंजनी कनोडिया, महासचिव अश्विनी बंसल, रानियां प्रधान सोनू ग्रोवर, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, हिसार मंडी जिला प्रधान पवन गर्ग आदि प्रतिनिधि अपने विचार रखे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button