गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा संपत्ति व वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद।।


सिरसा-(अक्षित कंबोज):- खबर सिरसा से हैं जहां संपति विरुध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए गांव तलवाड़ा खुर्द क्षेत्र में स्थित एक घर में बने बाड़े से 5 बकरियां चोरी करने के मामले में चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए ऐलनाबाद प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बजरंग पुत्र कुंभाराम, मनोज पुत्र कुंदन लाल, विनोद कुमार पुत्र साहब राम व रामू पुत्र रतनलाल निवासियान वार्ड नंबर 24 रावतसर, जिला हनुमानगढ़, राजस्थान के रूप में हुई है । ऐलनाबाद सीआईए प्रभारी ने बताया की भोजा राम पुत्र बालू राम निवासी टिब्बा दया सिंह थेड गांव तलवाडा खुर्द तहसील ऐलनाबाद जिला सिरसा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की बीती 9 फरवरी की रात्रि के समय अज्ञात लोगों द्वारा बाड़े से पांच बकरियां को चोरी करके ले गए थे। ऐलनाबाद सीआईए प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ पशुधन चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। सीआईए प्रभारी ने बताया कि ऐलनाबाद सीआईए की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को काबू कर लिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा संपत्ति व वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद कर ली है। उन्होने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।। #newstodayhry @newstodayhry