Haryana
Trending

कुरगांवाली में रक्तदान शिविर आयोजित, 50 युनिट रक्त किया संचय।।

कुरगांवाली में रक्तदान शिविर आयोजित, 50 युनिट रक्त किया संचय।।

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गांव कुरगांवाली में स्थित ऐतिहासिक मंदिर में समस्त इलाका निवासियों के सहयोग से आयोजित सालाना जोड़ मेले के उपलक्ष्य में आमजन की सुविधा के लिए नियामत फाउंडेशन आल इंडिया के सहयोग से निशुल्क दांतों का चैक अप कैंप व रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। दांत चैक अप कैंप में राजेंद्रा डेंटल क्लिनिक की टीम द्वारा 80 लोगों के दांतों को चेक करके दवाई दी व दातों से सबंधित बिमारियों से बचाव के लिए जानकारी दी। इसी तरह रक्तदान शिविर में शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा से आई टीम द्वारा 50 युनिट रक्त संचय किया गया। वहीं स्वेच्छा से रक्तदान करने वालों को स्मृति चिन्ह सहित प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नियामत फाउंडेशन आल इंडिया टीम में शामिल इकबाल सिंह चकेरियां, राकेश परिहार चकेरियां, डाक्टर बग्गा सिंह रोड़ी, सरपंच गंडा सिंह, अमनदीप सिंह कुरगांवाली, बलराज सिंह, सुखजीत सिंह आदि सहित अनेक लोग मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button