सुरतिया में आयोजित 9 वीं वालीबॉल शुटिंग प्रतियोगिता में पिलसिया टीम ने जीती चैंपियनशिप।।
रतिया में आयोजित 9 वीं वालीबॉल शुटिंग प्रतियोगिता में पिलसिया टीम ने जीती चैंपियनशिप।।

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गांव सुरतिया में श्रीमान महंत बाबा चंद सिंह स्पोर्ट्स क्लब सुरतिया (रजि. 02884) , ग्राम पंचायत, दोनों गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों एवं मार्केट, नगर निवासियों के सहयोग से 7 फरवरी को 9 वीं वालीबॉल शुटिंग (कच्ची) प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें हरियाणा पंजाब से 20 टीमों ने हिस्सा लिया। यह जानकारी देते हुए प्रधान सेवक गुरदीप सिंह सहित क्लब सदस्यों ने बताया कि डे नाइट प्रतियोगिता दौरान अल सुबह अच्छा प्रर्दशन कर फाइनल में पहुंची पिलसिया व मीरपुर की टीम के बीच हुए रोचक मुकाबले में मीरपुर को पराजित कर पिलसिया ने चैम्पियनशिप जीती।
विजेता टीम को मिला इनाम
पिलसिया की प्रथम विजेता टीम को ट्राफियां व प्रथम इनाम 5100 रु तथा उपविजेता रही मीरपुर टीम को द्वितीय इनाम 3100 रु देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पिलसिया ने सुरतिया (अंतर )और मीरपुर ने मान खेड़ा को हराकर फाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में तृतीय स्थान पर रही सुरतिया (अंतर) और चौथे स्थान पर रही मान खेड़ा दोनों टीमों को भी ट्राफियां व 1100 रु – 1100 रु बतौर नगद पुरुस्कार देकर होसला अफजाई की गई। क्लब, टुर्नामेंट प्रबंधन की और से गांव सुरतिया की वालीबॉल टीम के करीब 32 खिलाड़ियों को भी विशेष रूप से खेल किटें भेंट कर सम्मानित किया गया। टुर्नामेंट का शुभारंभ बाबा सतनाम सिंह, दोनों गुरुद्वारा साहब की कमेटियां, डेरा बाबा दुधादारी संत, क्लब सदस्यों टुर्नामेंट प्रबंधन कमेटी एवं गणमान्य लोगों की मौजूदगी में किया गया।
वहीं 7 से 9 फरवरी तक तीन दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट के शुभारंभ के दौरान पहले दिन 32 किग्रा भार वर्ग में (निरोल) मैच में अलीकां व गहले टीम के बीच फाइनल मुकाबले करवाए गए। जिसमें अलीकां को पराजित कर गहले की टीम अव्वल रही।पहले सेमीफाइनल में अलीकां ने मत्तड़ को, दूसरे सेमीफाइनल में गहले ने रोड़ी को पराजित कर फाइनल में पहुंची।
इसी तरह 40, 51, 65 किग्रा भार वर्ग के मैच भी करवाए जा रहे हैं। बताया गया है कि अंतिम दिन ओपन कबड्डी व अन्य में फाइनल मैचों में विजेता टीमों को नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry